Top
ट्रैफिक जाम को दुरूस्त करने शिमला पुलिस ने किया है ये खास इंतजाम - Travel News
fade
9193
post-template-default,single,single-post,postid-9193,single-format-standard,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive
 / India  / Himachal Pradesh  / ट्रैफिक जाम को दुरूस्त करने शिमला पुलिस ने किया है ये खास इंतजाम
Shimla
15 Dec

ट्रैफिक जाम को दुरूस्त करने शिमला पुलिस ने किया है ये खास इंतजाम

अगर आप इस बार बर्फबारी का मजा लेने शिमला जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको ट्रैफिक जाम से बचाने के लिए शिमला पुलिस ने इस बार विशेष योजना तैयार की है। दरअसल सर्दी में शिमला की सबसे बड़ी समस्या यातायात है।

पर्यटकों की सुविधा के लिए नया प्लान तैयार किया है। योजना के मुताबिक हिल्स क्वीन शिमला एक दिन के लिए घूमने आने वाले पर्यटकों के वाहनों को टुटीकंडी-क्राॅसिंग पार्किंग में सुविधा मिलेगी।

जहां से हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों से सैलानियों को शिमला के पर्यटक स्थलों का भ्रमण करवाया जाएगा। इनकी सुविधा के लिए कुछ अंतराल के बाद बसें फेरी सिस्टम के तौर पर चलेंगी। इससे शहर में सैलानियों के वाहन प्रवेश नहीं कर पाएंगे जिससे जाम की स्थिति नहीं रहेगी। बता दें कि यह व्यवस्था क्रिसमस के आसपास शुरू की जाएगी।

ट्रैफिक जाम

ट्रैफिक जाम कम, बर्फबारी का मजा होगा दोगुना

शिमला पुलिस के अनुसार बर्फबारी के दौरान एक दिन के लिए शिमला घूमने आने वाले पर्यटकों के वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। शहर के प्रवेशद्वार शोघी बैरियर में इन पर्यटकों को पुलिस कर्मी जागरूक कर निर्देश देंगे। इसके बाद पर्यटकों के वाहनों को टुटीकंडी-क्राॅसिंग पार्किंग में वाहनों को खड़े करने की सुविधा मिलेगी।

यहां से एचआरटीसी (HRTC) की बसों और टैक्सियों के माध्यम से सैलानी रिज, मालरोड, प्रसिद्ध हनुमान मंदिर, कुफरी, मशोबरा तथा नालदेहरा का भ्रमण कर सकेंगे। इस दौरान पर्यटन स्थलों का दीदार करने के बाद इन पर्यटकों को वाहनों के माध्यम से वापस टुटीकंडी-क्राॅसिंग छोड़ा जाएगा।

शहर में ट्रैफिक जाम की स्थिति से निपटने के लिए पांच जगह पर हॉल्टिंग प्वाइंट की व्यवस्था की गई है। इसमें सोलन-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर तारादेवी, छराबड़ा, क्रॉसिंग (सीएमपी), नवबाहर-छोटा शिमला के बीच, शिमला-मंडी हाईवे में हीरानगर के पास भी पुलिस ने हॉल्टिंग प्वाइंट बनाए गए है। यहां बैरिकेड लगाकर वाहनों को अंतराल (वन मिनट प्लान) के बाद छोड़ा जाएगा।

इसके अलावा पुलिस हेडक्वार्टर से अतिरिक्त जवानों की मांग की है ताकि बर्फबारी में आपात स्थिति में लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों में पहुंचाया जा सके।