वाराणसी से इंदौर के बीच सीधी उड़ान सेवा की तैयारी…
आसान हो जाएगा काशी विश्वनाथ और उज्जैन के महाकालेश्वर धाम आना
इंडिगो एयरलाइंस वाराणसी से इंदौर के बीच सीधी उड़ान सेवा प्रारम्भ करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक इस सम्बंध में निजी एयरलाइंस के अधिकारियों ने वाराणसी से इंदौर हवाई रूट पर विमान संचालन को लेकर सर्वे का कार्य पूरा कर लिया है। जल्द ही इस हवाई मार्ग पर इंडिगो एयरलाइंस का विमान उड़ान भर सकता है। अभी वाराणसी से इंदौर के बीच कोई सीधी उड़ान सेवा नहीं है। विमान सेवा शुरू होने से दोनों ज्योर्तिलिंग का दर्शन करने वालों के समय की काफी बचत हो सकेगी।
वाराणसी से इंदौर के बीच सीधी उड़ान सेवा की तैयारी…
आपको बता दें कि काशी विश्वनाथ मंदिर बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है। यह मंदिर पिछले कई हजार वर्षों से वाराणसी में स्थित है। काशी विश्वनाथ मंदिर का हिंदू धर्म में एक विशिष्ट स्थान है। ऐसा माना जाता है कि एक बार इस मंदिर के दर्शन करने और पवित्र गंगा में स्नान कर लेने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस मंदिर में दर्शन करने के लिए आदि शंकराचार्य, सन्त एकनाथ, गोस्वामी तुलसीदास सभी का आगमन हुआ है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दृढ़ संकल्प से काशी कारीडोर के अन्तर्गत काशी विश्वनाथ जी के मंदिर का विस्तार किया गया जो अद्भुत अकल्पनीय साथ ही आश्चर्य जनित भी है प्रत्येक काशी वासियों ने ऐसी परिकल्पना भी नहीं की होगी। प्रधानमंत्री मोदी जी ने 8 मार्च 2019 को काशी विश्वनाथ कारीडोर का शिलान्यास किया गया लगभग 32 महिनों के अनवरत निर्माण कार्य के बाद 13 दिसम्बर 2021 मोदी जी द्वारा लोकार्पण किया गया।