नई दिल्ली में कल होगा छत्तीसगढ़ पर्यटन निवेशक सम्मेलन
नई दिल्ली में कल छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा Tourism Investor Connect 2025 का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह आयोजन पर्यटन क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने और छत्तीसगढ़ में नए विकास अवसरों को आकर्षित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय होंगे मुख्य अतिथि
इस छत्तीसगढ़ पर्यटन निवेशक सम्मेलन कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, CSIDC के चेयरमैन राजीव अग्रवाल और छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की चेयरमैन नीलू शर्मा भी मौजूद रहेंगे।
सम्मेलन में छत्तीसगढ़ में होटल, हॉस्पिटैलिटी, इको-टूरिज़्म, एडवेंचर टूरिज़्म और पर्यटन अवसंरचना से जुड़ी निवेश संभावनाओं को प्रस्तुत किया जाएगा। देशभर के कई निवेशक, पर्यटन विशेषज्ञ और उद्योगपतियों के शामिल होने की संभावना है।सरकार को उम्मीद है कि इस पहल से राज्य में पर्यटन सुविधाओं का विस्तार होगा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।