Trips N Trippers

Trips N Trippers / India  / अब कार से सीधे ही पहुंच सकते हैं पवित्र अमरनाथ गुफा
The Holy Amarnath Cave
9 Nov

अब कार से सीधे ही पहुंच सकते हैं पवित्र अमरनाथ गुफा

जम्मू कश्मीर में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने हाल ही में वाहनों के पहले जत्थे को पवित्र अमरनाथ गुफा तक पहुंचा कर इतिहास रच दिया है। बता दें कि बीआरओ को अमरनाथ गुफा के मार्गों पर सड़क चौड़ीकरण का काम सौंपा गया था। संगठन ने इस काम के पूरा होने की घोषणा कर दी है।

बीआरओ ने एक्स प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में घोषणा की ‘प्रोजेक्ट बीकन अमरनाथ यात्रा ट्रैक की बहाली और सुधार में शामिल है। सीमा सड़क कर्मियों ने कठिन कार्य पूरा किया और वाहनों के पहले जत्थे के पवित्र गुफा तक पहुंचने के साथ इतिहास रचा है.’

बीआरओ के एक अधिकारी के अनुसार उन्होंने डुमैल (गांदरबल जिले में) से बालटाल आधार शिविर से अमरनाथ गुफा तक एक ट्रक और छोटे पिकअप वाहनों का इस्तेमाल अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास चल रहे काम के लिए किया। उन्होंने कहा, ‘गाड़ियां में गुफा पर हमें बहुत सारा सामान ले जाना था। हमें बहुत सारे स्थायी काम करने थे।’ उन्होंने कहा, बीआरओ के लिए एक बड़ी उपलब्धि रही है क्योंकि बहुत ही कम समय में हम वहां पहुंच गए. हमारा लक्ष्य हिमपात से पहले वहां पहुंचना था।’

अधिकारी का यह भी कहना है कि अभी, संगम आधार से गुफा तक और संगम टॉप रोड से बालटाल होते हुए लगभग 13 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण किया गया है। अमरनाथ तक सड़क बनने से तीर्थयात्रियों के लिए यात्रा का समय कम हो जाएगा।

गुफा तक पहुंचने के लिए दो मार्ग है

आपको बता दें कि अमरनाथ की पवित्र गुफा तक पहुंचने के लिए दो मार्ग है, जिनमें अनंतनाग जिले में पहलगाम और गांदरबल जिले में बालटाल है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस वर्ष अप्रैल माह के दौरान श्री अमरनाथ तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए पहलगाम से पवित्र अमरनाथ गुफा तक 110 किलोमीटर लंबी सड़क बनाए जाने की घोषणा की थी। बता दें कि इसकी कुल लगात 5300 करोड़ रुपये है।