Top
उदयपुर में अब महाराणा प्रताप एक्सप्रेस से होगी सैर - Travel News
fade
7903
post-template-default,single,single-post,postid-7903,single-format-standard,theme-voyagewp,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,woocommerce-no-js,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive
 / India  / उदयपुर में अब महाराणा प्रताप एक्सप्रेस से होगी सैर
Udaipur
14 Jun

उदयपुर में अब महाराणा प्रताप एक्सप्रेस से होगी सैर

पर्यटन के लिए राजस्थान बेस्ट माना जाता है। राजस्थान के प्राय: हर शहर घूमने के लिए काफी फेमस हैं। इसी कड़ी में झीलों की नगरी उदयपुर ने पर्यटन के क्षेत्र में आज एक और नया आयाम स्थापित किया। 12 जून 2023 से उदयपुर से महाराणा प्रताप एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हो चुकी है। पर्यटक मात्र 25 से 50 रुपए में जंगल की सैर कर पाएंगे।

2 डिब्बों में 150 पर्यटक कर सकेंगे सफर
ये ट्रेन 150 यात्रियों को लेकर चलेगी. टिकट की बात करे तो 3-12 साल तक के बच्चों का 25 रुपए टिकट रहेगा, वहीं 50 रुपए एडल्ट का रहेगा. इसी प्रकार विदेशी पर्यटकों से 100 और 200 रुपए चार्ज लिया जाएगा, इसमें जीएसटी जोड़ी जाएगी।

12 जून 2023 से उदयपुर से महाराणा प्रताप एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हो चुकी है। पर्यटक मात्र 25 से 50 रुपए में जंगल की सैर कर पाएंगे।

झीलों की नगरी उदयपुर में अब महाराणा प्रताप एक्सप्रेस से होगी सैर… टिकट मात्र 25 से 50 रुपए

उदयपुर के अन्य प्रसिद्ध पर्यटन स्थल
झीलों की नगरी उदयपुर अरावली की पहाडिय़ों से घिरा हुआ है। प्रसिद्ध लेक पैलेस पिछौला झील के मध्य में स्थित है जो कि उदयपुर के सबसे सुंदर स्थलों में से एक है। इसकी खूबसूरती दुनियां भर में मशहूर है। इस शहर की स्थापना 1553 ई. में महाराणा उदयसिंह द्वितीय ने की थी, जिसे मेवाड़ राज्य की राजधानी घोषित किया गया था। यह नागदा के दक्षिण पश्चिम की घुमावदार पहाडिय़ों और गिर्वा घाटी में स्थित है। नीली झीलों, अरावली की पहाडिय़ों और हरे भरे जंगलों से घिरा उदयपुर शहर एक वैभवपूर्ण पर्यटन स्थल है।

यहाँ पिछोला झील के बीच, सीप में मोती की तरह नजऱ आता है – लेक पैलेस, जो यहाँ के सबसे प्रसिद्ध स्थलों में से एक है। एशिया की दूसरी सबसे बड़ी, मानव निर्मित मीठे पानी की जयसमंद झील भी उदयपुर जि़ले में है। वैभवशाली सिटी पैलेस और सज्जनगढ़ पैलेस स्थापत्य कला के बेहतरीन नमूने हैं। उदयपुर में संगमरमर और जस्ते की भी खानें हैं।