22
Aug
ये हैं छत्तीसगढ़ की बुलेट रानी…
ये हैं डॉ सुषमा पंड्या जिन्होंने उम्र को मात देकर कुछ ऐसा कर दिखाया है जिसकी चर्चा आज पूरे देश में हो रही है। बतौर शिक्षक रिटायर हो चुकीं बुलेट रानी - डा. सुषमा 63 वर्ष की उम्र में अपनी बुलेट से 1200 किमी का सफर कर वर्ल्ड हाइएस्ट मोटरेबल पास उमलिंग ला (19024 फीट) पहुंचीं। बता दें सुषमा ऐसा करने वाली वे सबसे उम्रदराज महिला बन गई हैं। जिसके लिए उन्हें द इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा सर्टिफिकेट मिलने वाला है। सितंबर 2021 में अपनी नौकरी से रिटायर होने के...