18
Sep
नवा रायपुर में जी-20 FWG की बैठक आज से शुरू
नवा रायपुर में आज से जी-20 के चौथे फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो चुकी है। इस बैठक में आमंत्रित देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेने पहुंच गए हैं। बता दें आज से शुरू हुई G20 FWG की दो दिवसीय बैठक में को 20 देशों के डेलीगेट्स वित्तीय और बैकिंग मुद्दों पर मंथन करेंगे। इस बैठक में आर्थिक विषयों के साथ ही बैठक में व्यापार, सतत विकास, ऊर्जा, पर्यावरण के एजेंडों को भी शामिल किया गया है। ऊर्जा और खाद्य असुरक्षा पर माइक्रो इकोनामी के प्रभाव पर भी चर्चा की...