22
Nov
विंटर एक्सपीडिशन करने वाले छत्तीसगढ़ के पहले पर्वतारोही बने चमन
विंटर एक्सपीडिशन करने वाले छत्तीसगढ़ के पहले पर्वतारोही बने चमन17,353 फीट की उंचाई पर फहराया छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का झंडादुर्ग पाटन के चमन लाल कोसे ने पर्वतारोहण क्षेत्र में नया रिकॉर्ड कायम किया है। चमन ने हिमाचल प्रदेश के सोलांग वेली मे स्थित 17,353 फीट की ऊंचाई वाले माउंट फ्रेंडशिप पीक पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का झंडा फहराया है। 25 वर्षीय चमन बचपन से ही पर्वतारोहण का शौक रखते हैं। इस अभियान के लिए चमन लाल कोसे ने अपने विधानसभा क्षेत्र के विधायक और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार...