16 Nov
मनगटा वन्यजीव पार्क
राजनांदगांव के मनगटा वन्यजीव पार्क में अभी 250 चीतल, 150 जंगली सूअर, मोर, लकड़बग्घा, खरगोश, जंगली बिल्ली व अन्य छोटे-छोटे जंगली जानवर है। यहां चीतलों की संख्या काफी है, इस कारण पर्यटकों के लिए यह आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसके अलावा स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स के लिए दो किमी लंबा नेचर ट्रैकिंग पाथ बनाया गया है। यह भी युवाओं के मनोरंजन के लिए बेहतर साबित हो रहा है। इसे और सुविधाजनक बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मनगटा वन्यजीव पार्क कैसे पहुंचें: वायूयान द्वाराराजनांदगांव शहर से सबसे नज़दीक का हवाई...