27
Sep
छत्तीसगढ़ के सरोदा दादर को मिला उत्कृष्ट पर्यटन गांव का सम्मान
World Tourism Day 2023: पर्यटन मंत्रालय केंद्र सरकार की तरफ से आयेजित उत्कृष्ट पयर्टन गांव प्रतियोगिता में प्राकृतिक सुंदरता से घिरे छत्तीसगढ़ के कबीर धाम (कवर्धा) जिले के सरोदा दादर को उत्कृष्ट पर्यटन गांव के रूप में सिल्वर कैटेगरी के लिए चुना गया है। बता दें कि पर्यटन मंत्रालय केंद्र सरकार की तरफ से मई 2023 में उत्कृष्ट पर्यटन गांव प्रतियोगिता शुरू की गई थी। गई स्तर से गुजरने के बाद प्रदेश से पांच गांवों का चयन कर दिल्ली भेजा गया था, जिसमें सरोदा दादर को सिल्वर मेडल के लिए चयन...