15 Dec
रोपवे पर काम – देश के इन धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर शुरू हुआ
देश के तमाम धार्मिक और पर्यटन स्थलों का सफर अब पहले से आसान होगा। श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए पथरीले रास्तों से होकर चढ़ाई नहीं चढ़नी पड़ेगी। ना ही उन्हें भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर घंटों-घंटों जाम फंसे रहना पड़ेगा। दरअसल रोपवे निर्माण कंपनी नेशनल हाईवे लाजिस्टिक मैनेजमेंट लि. (एनएचएलएमएल) इसी वर्ष 60 किमी. लंबाई के रोपवे का काम शुरू करने जा रही है। इनमें से तमाम के टेंडर भी आवार्ड किए जा चुके हैं। जहां पर रोपवे का काम शुरू होने वाला है, जानें कौन कौन से प्रमुख धार्मिक स्थल...