26
Jul
कांगेर घाटी की बहुरंगी खूबसूरती देख मंत्र-मुग्ध हो जाते हैं पर्यटक
रायपुर। बस्तर के सुप्रसिद्ध कांगेर घाटी की सुंदरता मानसून में देखते ही बनती है। हाल ही में 22 जुलाई 2023 को उद्यान का स्थापना दिवस तीरथगढ़ में मनाया गया। इस राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना 22 जुलाई 1982 में की गई थी। इस अवसर पर कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के प्रबंधन एवं संरक्षण, इकोटूरिज्म में विशेष योगदान देने वाले इको-विकास समिति के सदस्य, जिप्सी सफारी संचालक, नेचर गाइड, मैना मित्र, मगर मित्र, पेट्रोलिंग गार्ड, मैदानी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीसीएफ मोहम्मद शहीद ने विभाग के...