Top
आधार कार्ड से घूम सकते हैं विदेश… -
fade
4943
post-template-default,single,single-post,postid-4943,single-format-standard,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive
 / India  / आधार कार्ड से घूम सकते हैं विदेश…
Nepal
11 Nov

आधार कार्ड से घूम सकते हैं विदेश…

सिर्फ आधार कार्ड से घूम सकते हैं विदेश… इन जगहों पर नहीं पड़ती पासपोर्ट-वीजा की जरूरत

अगर आप विदेश घूमने की इच्छा रखते हैं और बिना पासपोर्ट-वीजा के विदेश घूमना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे देश के बारे में बता रहे हैं, जहां जाने के लिए आपको सिर्फ आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी। यहां पासपोर्ट-वीजा की जरूरत नहीं पड़ती। ये देश हैं भूटान और नेपाल। तो आइए जानते हैं यहां घूमने के लिए आपको किन-किन आईडी की जरूरत होगी।

भूटान

भूटान सड़क और हवाई मार्ग दोनों से जुड़ा है. इसलिए दोनों से आप यहां जा सकते हैं. भूटान घूमने के लिए भारतीय यात्रियों को या तो अपना पासपोर्ट ले जाना होता है, जिसकी वैलिडिटी मिनिमम 6 महीने की हो और अगर पासपोर्ट नहीं है तो वोटर आईडी कार्ड से भी काम चल सकता है. बच्चों के लिए बर्थ सर्टिफिकेट या फिर स्कूल आईडी कार्ड ले जाना जरूरी होता है.

नेपाल

भूटान की तरह ही नेपाल भी आप सड़क मार्ग, ट्रेन और हवाई मार्ग से जा सकतें हैं. भारत से नेपाल के काठमांडू के लिए हवाई सर्विस हैं. नेपाल सरकार का कहना है कि, उन्हें केवल एक ऐसे दस्तावेज की जरूरत होती है, जिससे आपकी भारतीय नागरिकता प्रमाणित हो. वैसे नेपाल में आना जाना काफी आसान है.
एक बात और, भूटान और नेपाल के अलावा भी कुछ देश ऐसे भी हैं जहां आपको पासपोर्ट की जरूरत तो होती है लेकिन वीजा की जरूरत नहीं पड़ती है. बिना वीजा के आप दुनिया भर के 58 देशों की यात्रा कर सकते हैं. हालांकि यहां पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है. बिना वीजा के आप दुनिया में मालदीव, मॉरीशस, श्रीलंका, थाईलैंड, मकाओ, भूटान, कंबोडिया, नेपाल, केन्या, म्यांमार, कतर, युगांडा, ईरान, सेशेल्स और जिम्बाब्वे जैसे खूबसूरत देश घूम सकते हैं.

Badrinath