Top
अमरनाथ यात्रा शुरू...जानें से पहले इन बातों का रखें ध्यान - Travel News
fade
8016
post-template-default,single,single-post,postid-8016,single-format-standard,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive
 / India  / अमरनाथ यात्रा शुरू…जानें से पहले इन बातों का रखें ध्यान
Amarnath Yatra 2023 Tips
4 Jul

अमरनाथ यात्रा शुरू…जानें से पहले इन बातों का रखें ध्यान

इस साल अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई 2023 से शुरू हो रही है, जो 31 अगस्त 2023 तक चलेगी। इस साल की तीर्थयात्रा 62 दिनों की होगी, जो अब तक की सबसे लंबी होगी। ऐसे में अगर आप भी इस साल अमरनाथ यात्रा पर जाने की तैयारियां कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों को ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

बच्चों और बुजुर्गों को न ले जाएं
अमरनाथ यात्रा का ट्रेक काफी मुश्किल है. ऐसे में कम उम्र के बच्चों और 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को यात्रा पर न ले जाएं.

गर्म कपड़े और छतरी जरूर लेकर जाएं
अमरनाथ यात्रा के दौरान यहां का मौसम काफी ज्यादा ठंडा रहता है. इसके लिए गर्म कपड़े और छतरी जरूर लेकर जाएं. इसके अलावा टॉर्च, वॉटरप्रूफ ट्रेकिंग शूज, रेनकोट भी ले जाना ना भूलें।

अमरनाथ यात्रा शुरू...जानें से पहले इन बातों का रखें ध्यान

अमरनाथ यात्रा 2023 टिप्स

अच्छे ट्रेकिंग शूज पहनें
अमरनाथ यात्रा के दौरान पूरे कपड़े पहनें. इसके अलावा, यात्रा के दौरान अच्छे ट्रेकिंग शूज पहनें. चप्पल पहनने की गलती ना करें।


पानी की बोतल रखें.
बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए अपने पानी की बोतल रखें. बैग में स्नैक्स रखें, इससे यात्रा के दौरान आपकी एनर्जी कम नहीं होगी।


 फर्स्ट-ऐड किट जरूर रखें.
हालांकि, अमरनाथ यात्रा के दौरान आपको मेडिकल फैसिलिटी दी जाती है लेकिन इमरजेंसी के लिए अपने पास एक फर्स्ट-ऐड किट जरूर रखें.


नियमों का पालन करें
अमरनाथ यात्रा एक कठिन ट्रेक है. इसलिए, विभिन्न स्थानों पर चेतावनी लिखी गई है. आपको नियमों का पालन करना चाहिए और यात्रा के दौरान इसे ध्यान में रखना चाहिए. इन नियमों को इग्नोर करने की गलती ना करें.
आपको बता दें कि इस साल अभी तक रजिस्ट्रेशन की संख्या पिछले साल की तुलना में 10 प्रतिशत ज्यादा है. दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,880 मीटर ऊंचे पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर की वार्षिक तीर्थयात्रा इस साल 1 जुलाई यानी आज से शुरू हो रही है. यह यात्रा 1 जुलाई से शुरू होगी और 31 अगस्त तक चलेगी.