/ India  / Chhattisgarh  / माडमसिल्ली – एशिया का पहला सायफल सिस्टम वाला बांध
Modemsilli Dam2
8 Oct

माडमसिल्ली – एशिया का पहला सायफल सिस्टम वाला बांध

माडमसिल्ली पर्यटन की दृष्टि से छत्तीसगढ़ राज्य में कई ऐसे जगह हैं, जो आज पिकनिट स्पॉट के तौर पर मशहूर हैं। बस्तर से लेकर अंबिकापुर तक यहां कई मशहूर जलप्रपात हैं, जो पर्यटकों को अपनी ओर अनायास की आकर्षित करते हैं।
इसमें बस्तर के तीरथगढ़ और चित्रकोट जलप्रपात के बारे में तो सभी परिचित हैं ही। इसके अलावा कई और जलप्रपात और बांध हैं, जिसके बारे में हम आपको समय-समय पर जानकारी देते आते हैं।
तो चलिए आज हम आपको बता रहे हैं, एक ऐसे बांध के बारे में, जिसे एशिया का पहला सायफल सिस्टम वाला बांध माना गया है। 1914 से 1923 के बीच निर्मित यह बांध धमतरी जिले में है, जिसे मॉडमसिल्ली और मुरुमसिल्ली के नाम से जाना जाता है। आसपास के क्षेत्र से यहां बड़ी संख्या में लोग पिकनिट मनाने आते हैं। चारों तरफ घने पेड़ों से आच्छादित यह बांध अपनी खूबसूरती से आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

वास्तुशिल्प चमत्कारों में से एक
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में स्थित माडमसिल्ली या मुरुमसिल्ली बांध एशिया का पहला बांध है जो सायफन  स्पिलवेज है। इसका निर्माण 1914 से 1923 के बीच किया गया था।  यह छत्तीसगढ़ में सबसे प्रमुख वास्तुशिल्प चमत्कारों में से एक है।
100 साल बाद भी वैसा ही मजबूत
100 साल की उम्र बीत जाने के बाद भी इस बांध की मजबूती मे कोई फर्क नही आया है, और आज भी इनके सभी गेट चालू हालत में है। बारिश के मौसम मे बांध लबालब होते ही ऑटोमेटिक सायफन गेट से पानी निकलना शुरू हो जाता है।
राजधानी से 95 किमी दूर
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में स्थित माडमसिल्ली या मुरुमसिल्ली बांध प्रदेश की राजधानी से सिर्फ 95 किलो मीटर की दूरी पर स्थित है।
सिलयारी नदी पर स्थित
माडमसिल्ली बांध सिलयारी नदी पर स्थित है। आपको बता दें कि सिलयारी नदी छत्तीसगढ़ की प्रमुख नदी महानदी की एक सहायक नदी है।

मॉडमसिल्ली कैसे पहुंचे


सड़क मार्ग से
मॉडमसिल्ली बांध तक पहुंचने के लिए आप सड़क मार्ग का उपयोग कर सकते हैं। राजधानी रायपुर से यह 95 किलोमीटर दूर सीधे सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है।

हवाई यात्रा से
यदि आप छत्तीसगढ़ के बाहर से आना चाहते हैं तो सबसे नजदीक एयरपोर्ट आपको माना (रायपुर) में स्थित एयरपोर्ट मिलेगा। यहां से आप प्राइवेट कार या टैक्सी लेकर मॉडमसिल्ली बांध जा सकते हैं।

ट्रेन मार्ग से
धमतरी से जिले से 25 किलो मीटर की दूरी पर स्थित मॉडम सिल्ली बांध तक पहुंचने के लिए आप रेलवे का भी सहारा ले सकते हैं। लेकिन यहां आपको छोटी लाइन रेल के जरिए धमतरी तक पहुंचना होगा। इसके बाद आप प्राइवेट टैक्सी या कार से मॉडम सिल्ली पहुंच सकते हैं।