Trips N Trippers

Trips N Trippers / India  / Chhattisgarh  / “चलो चले प्रकृति की ओर” थीम पर में छत्तीसगढ़ कार रैली 1 अप्रैल को…
CCR-Cover
22 Mar

“चलो चले प्रकृति की ओर” थीम पर में छत्तीसगढ़ कार रैली 1 अप्रैल को…

ड्राइव फॉर टूरिज्म… चलो चलो प्रकृति की ओर थीम पर में छत्तीसगढ़ कार रैली 1 अप्रैल को… बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े भी होंगे शामिल

देश-विदेश के मुख्य पर्यटन स्थलों से पर्यटकों को परिचित कराने वाला ट्रिप एन ट्रिपर्स और छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में 1 अप्रैल 2023 को कार रैली का आयोजन किया जा रहा है। चलो चलो प्रकृति की ओर थीम पर आयोजित इस कार रैली में बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े भी शिरकत करने आ रहे हैं।
ये कार रैली रायपुर से कबीर चबूतरा (गौरा-पेंड्रा-मरवाही) तक आयोजित होगी। रैली की शुरूआत 01 अप्रैल से होगी और समापन 02 अप्रैल को होगा। इस दौरान नाइट कैंप और मस्ती का भी आयोजन होगा। यदि आप भी इस रैली के बार में पूरी जानकारी लेना चाहते हैं या इसमें भाग लेना चाहते हैं तो आपको पहले इन नंबरों पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा- 6269206000, 9977400034। तो देर किस बात की है- जल्द ही रजिस्ट्रेशन कराइए और कार रैली के इस आयोजन भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कीजिए।

ड्राइव फॉर टूरिज्म... चलो चलो प्रकृति की ओर थीम पर में छत्तीसगढ़ कार रैली 1 अप्रैल को... बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े भी होंगे शामिल


आपको बता दें कि श्रेयस तलपड़े बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार हैं। इतना ही नहीं वे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी होने के साथ-साथ एक बिजनसमैन भी हैं। श्रेयस तलपड़े एक ओटीटी प्लेटफॉर्म के मालिक भी हैं। साल 2021 में उन्होंने एक ओटीटी प्लेटफॉर्म बनाया था। श्रेयस तलपड़े ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत मराठी टीवी से की थी। साल 1998 में उन्होंने वो टीवी शो किया था, जिसमें वह लीड रोल में नजर आए थे।