छत्तीसगढ़ कार रैली में शामिल हुए बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े
चलो चले प्रकृति की ओर…
ड्राइव फॉर टूरिज्म… छत्तीसगढ़ कार रैली में शामिल हुए बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े
जनसंपर्क विभाग, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल, ट्रिप्स एन ट्रिपर्स एवं छत्तीसगढ़ी क्रिएशन के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने चलो चले प्रकृति की ओर…ड्राइव फॉर टूरिज्म… के तहत छत्तीसगढ़ कार रैली का आयोजन किया गया। होटल ग्रैंड इम्पेरिया, वीआईपीरोड, से शुरू हुई यह रैली 2 अप्रैल को नवनिर्मित पर्यटन परिपूर्ण जि़ला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीर चबूतरा तक किया जायेगा।
चलो चले प्रकृति की ओर…ड्राइव फॉर टूरिज्म… को बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े ने रवाना किया। इस अवसर पर श्रेयस ने छत्तीसगढ़ पर्यटन को लेकर अपनी बात भी रखी। श्रेयस ने यहां के वातावरण को सुखद बताया और मौका मिलने पर फिर छत्तीसगढ़ आने की बात कही। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार के कार्यों की जमकर सराहना की है। उन्होंने भूपेश सरकार की फिल्म नीति को भी सराहा।
इस आयोजन में छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री अनिल कुमार साहू (IFS) एवं उपाध्यक्ष श्रीमती चित्रलेखा साहू भी उपस्थित रहे। इस आयोजन में प्रतिभागी के रूप में नेशनल अवार्ड से सम्मानित भूलन दी मेज के डायरेक्टर मनोज वर्मा के अलावा छत्तीसगढ़ के दिग्गज प्रतिभागी भी शामिल हैं।
आपको बता दें कि श्रेयस इससे पहले दो बार और छत्तीसगढ़ आ चुके हैं। श्रेयस तलपड़े बॉलीवुड के कलाकार हैं उन्होंने ने हिंदी और मराठी दोनों भाषाओं की फिल्मों में काम किया हैं। उन्होंने फिल्म गोलमाल रिटर्न्स, गोलमाल 3, हाउसफुल 2 और गोलमाल अगेन जैसी फिल्मों में भी काम किया हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा में श्रेयस ने हिंदी डबिंग की है। वे इस फिल्म के मशहूर डॉयलॉग… मैं झुकेगा नहीं… से काफी मशहूर भी हुए हैं।