Trips N Trippers

Trips N Trippers / India  / Chhattisgarh  / यह है छत्तीसगढ़ के पहला रेल रेस्टोरेंट, जहां खाने के साथ मिलेगा सफर का फील
rail restaurant
16 Mar

यह है छत्तीसगढ़ के पहला रेल रेस्टोरेंट, जहां खाने के साथ मिलेगा सफर का फील

अगर आप सफर के साथ खाना पीना एंजॉय करना चाहते हैं और आप बिलासपुर में हैं तो आपके लिये यह परफेक्ट प्लेस है। जहां आप कन्फ्यूज हो जाएंगे कि आप सफर में हैं या रेस्टोरेंट में हैं। जी हां इन दिनों बिलासपुर के लोग रेलवे स्टेशन की ओर रुख कर रहे हैं। जो भी यहां आ रहा है वो इस जगह की तारीफ जरूर कर रहा है। यहां का इंटीरियर और जगह सब कुछ एकदम यूनिक है। यह नया रेस्टोरेंट बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर खुला है। जिसे ट्रेन के कोच में ही तैयार किया गया है।

इस रेल रेस्टोरेंट का लुक और इसका सिटिंग अरेंजमेंट एकदम खास है। बिलासपुर रेलवे स्टेशन में खुले इस रेल रेस्टोरेंट को आप दूर से शायद पहचान भी ना पाएं। आपको लगेगा की ये तो ट्रेन का डिब्बा है। लेकिन जैसे ही अंदर जाएंगे, आप देखेंगे कि ये तो रेस्टोरेंट है। इस रेस्टोरेंट को ट्रेन के डिब्बे के इस्तेमाल से बनाया गया है। ट्रेन के डिब्बे का उपयोग कर उसे पूरी तरह से नया लुक दिया गया है।

छत्तीसगढ़ के पहला रेल रेस्टोरेंट

यह है छत्तीसगढ़ के पहला रेल रेस्टोरेंट, जहां खाने के साथ मिलेगा सफर का फील

रेल कोच में खुला यह रेस्टोरेंट खाने के दौरान ट्रेन के सफर का फील देता है। ऐसा लगता है कि हम ट्रेन में सफर करते हुए लजीज खाने का आनंद ले रहे हैं। अंदर सिटिंग के लिए कुर्सी बिलकुल ट्रेन की सीट जैसी हैं। लेकिन यहां बीच में टेबल भी दिए गए हैं। ऐसा लगता है, मानो आप ट्रेन के अंदर ही हों। बस उसका इंटीरियर रेस्टोरेंट की तरह है और खाने पीने की एक से बढ़कर एक चीजें भी यहां मिल जाएंगी।

बता दें कि इस रेस्टोरेंट को भारतीय रेलवे और हल्दीराम ने तैयार किया है। इंडियन रेलवे की थीम पर बना यह रेस्टोरेंट अब शहर के लोगों की पसंद बनता जा रहा है। बिलासपुर रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्री भी यहां आकर फास्ट फूड का जायका भी ले रहे हैं।