Top
बस से करें दिल्ली से लंदन तक यादगार सफर, जानें कितना होगा खर्च - Travel News
fade
8667
post-template-default,single,single-post,postid-8667,single-format-standard,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive,elementor-default,elementor-kit-12222
Trips N Trippers / India  / Delhi  / बस से करें दिल्ली से लंदन तक यादगार सफर, जानें कितना होगा खर्च
Delhi to London
17 Sep

बस से करें दिल्ली से लंदन तक यादगार सफर, जानें कितना होगा खर्च

अगर आपसे कोई पूछे लंदन किससे जाना है तो आप फ्लाइट का नाम लेंगे। अगर कोई कहे बस से जाना है तो शायद आप हंस कर टाल दें…. लेकिन यह पॉसिबल है आप भारत की राजधानी दिल्ली से लंदन तक सफर का मजा बस से ले सकते हैं। हम आपको बता रहे कि इस बस से आपको कितने दिन में लंदन पहुंच सकते हैं और इस बस का किराया कितना होगा….

70 दिन में लंदन पहुंचाएगी बस

अगर आप दिल्ली से बस से जाते हैं तो आपको पूरी यात्रा में करीब 70 दिन लगते हैं यानी आपको दो महीने और 10 दिन तक सफर करना होगा। आप 20 हजार किलोमीटर का सफर तय करेंगे।

कितने देश होकर जाना पड़ता है?

सड़क के रास्ते लंदन जाने के दौरान आपको 18 देशों को पार करना होगा। इस दौरान आप 18 देशों की और भी यात्रा कर लेते हैं। जो कंपनी आपको बस से दिल्ली से लंदन लेकर जाती है, वो इन 18 देशों में भी आपके घूमने का इंतजाम भी करती है, इस दौरान आप 18 देशों में घूमने का मजा भी ले सकते हैं।

बस से करें दिल्ली से लंदन तक यादगार सफर, जानें कितना होगा खर्च

इन देशों से होकर गुजरती है ये बस

  • भारत से म्यांमार और थाईलैंड
  • चीन
  • कजाकिस्तान, उजबेस्किस्तान और रूस
  • यूरोप में एंट्री होते ही लातविया, लिथुआनिया, पोलैंड, चेक गणराज्य, जर्मनी, नीदरलैंड, बेल्जियम, फ्रांस का सफर
  • इसके बाद आप लंदन पहुंच जाते हैं।

कितना है खर्च

दिल्ला से लंदन तक की यात्रा करवाने वाली कंपनी आपसे 15 लाख रुपये लेती हैं, जिसमें वीजा, होटल, घूमने फिरने की टिकट, खाना-पीना आदि सभी खर्चे शामिल हैं।