Top
वाटर मेट्रो : प्रधानमंत्री ने किया शिलान्यास… - Travel News
fade
7404
post-template-default,single,single-post,postid-7404,single-format-standard,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive
 / India  / वाटर मेट्रो : प्रधानमंत्री ने किया शिलान्यास…
Water Metro
26 Apr

वाटर मेट्रो : प्रधानमंत्री ने किया शिलान्यास…

पटरी पर नहीं अब पानी पर मेट्रो… प्रधानमंत्री ने देश की पहली वाटर मेट्रो का किया शिलान्यास…जानें इसकी खासियत

प्रधानमंत्री ने तिरुवनंतपुरम में डिजिटल साइंस पार्क की आधारशिला रखी और कोच्चि वाटर मेट्रो एवं विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुवनंतपुरम रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।


इस अवसर पर प्रधानमंत्री केरल बहुत ही जागरूक, समझदार और शिक्षित लोगों का प्रदेश है। यहां के लोगों का सामर्थ्य, विनम्रता, परिश्रम उनकी एक विशिष्ट पहचान बनाता है। आप सभी देश-विदेश की परिस्थितियों से भी भली भांति परिचित रहते हैं। हमारी सरकार सहकारी संघवाद पर बल देती है, राज्यों के विकास को देश के विकास का सूत्र मानती है। केरल का विकास होगा तो भारत का विकास और तेज होगा। हम इस सेवा भावना के साथ काम कर रहे हैं।

वाटर मेट्रो


मोदी ने कहा अभी तक जितनी भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चली हैं उनकी एक विशेषता यह भी है कि वो हमारे सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और पर्यटन स्थलों को भी जोड़ रही है। केरल की पहली वंदे भारत ट्रेन भी नॉर्थ केरल को साउथ केरल से जोड़ेगी।
पटरी पर नहीं अब पानी पर मेट्रो
इस मेट्रो के पहले चरण के तहत यह व्यित्तला-कक्कनाडा के बीच चलेगी।
कोच्चि और पास के 10 द्वीपों को जोड़ेगी।
हर 15 मिनट पर मिलेगी मेट्रो। कुल 78 इलेक्ट्रिक नौकाएं शामिल हैं।
पहले चरण में 23 नौका और 14 टर्मिनल
सोलर पैनल, बैटरी से चलेगी वाटर मेट्रो
प्रोजेक्ट पर 1,137 करोड़ की लागत
किफ़ायती यात्रा और समय की बचत
हाइकोर्ट-वाइपिन रूट: सिंगल जर्नी टिकट 20 रुपये का
व्यित्तला-कक्कनाडा रूट: सिंगल जर्नी टिकट 30 रुपये का
साप्ताहिक, मासिक, तीन महीने का पास भी उपलब्ध
कोच्चि वन ऐप के जरिए मोबाइल क्यूआर टिकट बुकिंग की सुविधा