Trips N Trippers

Trips N Trippers / India  / Chhattisgarh  / छत्तीसगढ़ में अब मत्स्य पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
Fish Tourism
23 Nov

छत्तीसगढ़ में अब मत्स्य पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

धमतरी, दुर्ग और रायपुर पर है फोकस

कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में पानी वाले इलाकों, जैसे धमतरी, दुर्ग और रायपुर में, मछली पालन और मत्स्य पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे मछली पालने वाले किसानों की आय बढ़ेगी और रोजगार के नए मौके भी मिलेंगे।

मछली पालन से बढ़ेगी आमदनी

मंत्री ने बताया कि पानी से भरपूर इलाकों में मछली पालन के जरिए गांवों की आर्थिक स्थिति को बेहतर किया जा सकता है। इसके लिए किसानों को समूह और समितियों से जोड़ा जाएगा, ताकि उन्हें नई तकनीक, ट्रेनिंग और बाजार से जुड़ने में मदद मिले। इस योजना से किसानों की आमदनी बढ़ेगी और उनके लिए स्थायी रोजगार के साधन बनेंगे।

छत्तीसगढ़ में अब मत्स्य पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

पर्यटन से बढ़ेगा रोजगार

सरकार बांधों और जलाशयों के पास पर्यटन केंद्र बनाने की योजना बना रही है। यहां लोग मछली पकड़ने, पानी के जीवों को देखने और दूसरी गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और राज्य के मत्स्य पर्यटन को भी फायदा होगा।

किसानों को मिलेगी ट्रेनिंग

विश्व मात्स्यिकी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री ने कहा कि मछली पालने वाले किसानों को आधुनिक तकनीक सिखाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए सरकार खास शिविर और सहकारी समितियां बनाएगी।