Top
बजट फ्रैंडली बेस्ट फॉरेन डेस्टिनेशन -
fade
4733
post-template-default,single,single-post,postid-4733,single-format-standard,theme-voyagewp,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,woocommerce-no-js,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive
 / Travel News  / बजट फ्रैंडली बेस्ट फॉरेन डेस्टिनेशन
27 Oct

बजट फ्रैंडली बेस्ट फॉरेन डेस्टिनेशन

बजट फ्रैंडली बेस्ट फॉरेन डेस्टिनेशन

1. बजट फ्रैंडली बेस्ट फॉरेन डेस्टिनेशनमालदीव

मालदीव के बीच बेहद खूबसूरत माने जाते हैं. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ अक्सर यहां अपने सुकून के पल बिताना चाहते हैं. भारत के लोगों के लिए मालदीव में वीजा ऑन अराइवल भी मिल जाता है. करीब 60,000 से 80,000 रुपये में मालदीव घूमा जा सकता है. फ्लाइट से यहां पहुंचने में करीब 4 घंटे लग जाते हैं.


 2. थाईलैंड
भारत के लोगों में घूमने के सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है थाईलैंड. थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भारत के लोग सालभर घूमते हुए मिल जाएंगे. हर व्यक्ति पर करीब 40-50 हजार रुपये खर्च करके यहां का कोरल आईलैंड और बैंकॉक घूमा जा सकता है. इस बजट में फ्लाइट, बजट होटल, और ट्रैवल वगैरह का खर्च भी शामिल होता है. यहां भी भारत के लोगों के लिए वीजा ऑन अराइवल की सुविधा मिलती है.


 3. भूटान
यहां घूमने के लिए आपको पासपोर्ट दिखाने की जरूरत नहीं है. यहां आप सिर्फ़ अपने आईडी प्रूफ के साथ आसानी से कहीं भी घूम-फिर सकते हैं. यहां आपको वीजा वगैरह लेने की ज़रूरत भी नहीं पड़ेगी. दिल्ली से भूटान की फ्लाइट करीब 3 घंटे की है और आप सिर्फ़ 40,000 रुपये खर्च करके यहां घूम सकते हैं.


 4. दुबई
बुर्ज खलीफा को देखने के लिए सिर्फ़ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोग दुबई जाते हैं. भारत के लोग का यह फेवरेट टूरिस्ट स्पॉट बनता जा रहा है. यहां पर बुर्ज खलीफा, पाल्म ट्री, नाइट सफारी देखने के साथ-साथ शॉपिंग करने के लिए भी कई सारे विकल्प मौजूद हैं. दुबई में भी करीब 40-50 हजार रुपये में घूमा जा सकता है.


 5. सिंगापुर

भारत से करीब साढ़े तीन घंटे की फ्लाइट से सिंगापुर पहुंचा जा सकता है. इसलिए, छुट्टियों के दिनों में यहां भी आसानी से कम खर्च में ही घूमा जा सकता है. एक व्यक्ति के लिए यहां घूमने का खर्च करीब 50 से 60 हजार रुपये के आस-पास आता है. सिंगापुर में यूनिवर्सल स्टूडियो और जाइंट व्हील जैसे कई टूरिस्ट स्पॉट हैं जिसे लोग देखना बहुत पसंद करते हैं.