Top
भारत देश का आखिरी गांव -
fade
4741
post-template-default,single,single-post,postid-4741,single-format-standard,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive
 / India  / Arunachal Pradesh  / भारत देश का आखिरी गांव
longva
27 Oct

भारत देश का आखिरी गांव

भारत देश का आखिरी गांव

लोंगवा गांव का एक हिस्सा भारत में है तो दूसरा दूसरे देश में. यह भारत देश का आखिरी गांव के नाम से भी जाना जाता है.
लोंगवा गांव भारत के नागालैंड और म्यांमार की सीमा पर स्थित है. मतलब यह गांव दो देशों के अलग अलग हिस्सों में आधा अधा बटा हुआ है. यह गांव नागालैंड के मोन जिले में बसा हुआ है. जो देश के आखिरी गांव के नाम से भी जाना जाता है.

आइए आपको इस गांव के एक नहीं बल्कि कई रोचक तथ्यों से रूबरू कराएं जो आपको बिलकुल अंचभित में डाल देगा.
गांव का एक हिस्सा भारत के नागालैंड में है तो दूसरा म्यांमार में है. भारत के इस गांव का अलग अलग हिस्सा होने की वजह से गांव के कुछ लोगों का किचन भारत में है तो बेडरूम म्यांमार में. इस वजह से लोग खाना खाने भारत आते हैं और सोने देसरे देश जाते हैं.
इतना ही नहीं भारत से कुछ लोग म्यांमार खेती भी करने जाते हैं तो वहीं कुछ लोग म्यांमार से भारत खेती करने आते हैं. गांव के मुखिया की एक दो नहीं बल्कि 60 पत्नियां है.गांव के मुखिया का नागालैंड के अलावा अरुणाचल प्रदेश और म्यांमार सहित 70 से अधिक गांव में है प्रभुत्व.