Top
नवा रायपुर में जी-20 FWG की बैठक आज से शुरू - Travel News
fade
8670
post-template-default,single,single-post,postid-8670,single-format-standard,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive
 / India  / Chhattisgarh  / नवा रायपुर में जी-20 FWG की बैठक आज से शुरू
G20 Naya Raipur
18 Sep

नवा रायपुर में जी-20 FWG की बैठक आज से शुरू

नवा रायपुर में आज से जी-20 के चौथे फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो चुकी है। इस बैठक में आमंत्रित देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेने पहुंच गए हैं। बता दें आज से शुरू हुई G20 FWG की दो दिवसीय बैठक में को 20 देशों के डेलीगेट्स वित्तीय और बैकिंग मुद्दों पर मंथन करेंगे।

इस बैठक में आर्थिक विषयों के साथ ही बैठक में व्यापार, सतत विकास, ऊर्जा, पर्यावरण के एजेंडों को भी शामिल किया गया है। ऊर्जा और खाद्य असुरक्षा पर माइक्रो इकोनामी के प्रभाव पर भी चर्चा की जाएगी। बैठक में 65 से अधिक देशों के सदस्य शामिल हैं।

भारत की जी-20 अध्यक्षता (2023) के तहत इस कार्य समूह के डिलिवरेबल्स का सफलतापूर्वक समापन हो गया है। इन्हें नई दिल्ली लीडर्स घोषणापत्र: खाद्य व ऊर्जा असुरक्षा के व्यापक आर्थिक प्रभावों पर जी20 रिपोर्ट और जलवायु परिवर्तन व रूपांतरण साधनों से उत्पन्न व्यापक आर्थिक जोखिमों पर जी20 रिपोर्ट में शामिल किया गया है। यह साल 2023 में हुई एफडब्ल्यूजी चर्चाओं की समीक्षा करेगी और भविष्य के कार्य क्षेत्रों का पता लगाएगी।

65 से ज्यादा प्रतिनिधि हैं शामिल

इस बैठक के दौरान भारतीय रिजर्व बैंक जन भागीदारी कार्यक्रमों की एक श्रृंखला की मेजबानी करेगा। इसमें डिजिटल बैंकिंग व वित्तीय समावेशन पर पैनल चर्चा सहित वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम, जी20 जागरूकता कार्यक्रम, पेंटिंग और नारा-लेखन प्रतियोगिता शामिल हैं।बता दें कि इस बैठक की अध्यक्षता केंद्र सरकार के वित्त विभाग की सलाहकार चांदनी रैना और यूनाइटेड किंगडम (यूके) के मुख्य आर्थिक सलाहकार सैम बेकेट कर रही हैं।

नवा रायपुर में जी-20 FWG की बैठक आज से शुरू

मिली जानकारी के अनुसार, बैठक से पहले प्रतिनिधियों ने बोटिंग का मजा लिया फिर होटल में आयोजित योगा सत्र में शामिल हुए। डेलीगेट्स के समक्ष आज पुरखौती मुक्तांगन में कर्मा और मांदरी नृत्य की प्रस्तुति होगी। आज रात का भोजन भी राज्य सरकार के आतिथ्य में होगा, जिसमें अतिथियों के लिए उनके देशों के व्यंजनों को भी रखा जाएगा। वहीं 19 सितंबर को बैठक के समापन के बाद अतिथियों को नवा रायपुर के जंगल सफारी ले जाया जाएगा।

G20 के यह देश शामिल
भारत, अर्जेटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चाइना, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रिपब्लिक कोरिया, रशिया, सऊदी अरबिया, साउथ आफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, यूनाइटेड स्टेट्स आफ अमेरिका, यूरोपियन यूनियन।

G20 में 9 विशेष आमंत्रित देश

बांग्लादेश, मिस्र (इजिप्ट), मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई)।