Top
इन देशों की यात्रा है बेहद आसान… -
fade
5100
post-template-default,single,single-post,postid-5100,single-format-standard,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive
 / Travel News  / इन देशों की यात्रा है बेहद आसान…
t1
22 Nov

इन देशों की यात्रा है बेहद आसान…

इन देशों की यात्रा है बेहद आसान…

अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं और आपको रोड ट्रिप करने का शौक है तो आज हम आपको कुछ ऐसे देशों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप बाई रोड जा सकते हैं। वैसे फ्लाइट, ट्रेन के बजाय सड़क के रास्ते घूमने का अपना एक अलग ही मजा और अनुभव होता है। भारत में लोग एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए रोड ट्रिप्स करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोड ट्रिप्स के जरिए आप भारत से विदेशों में भी सफर कर सकते हैं. जानते हैं कुछ ऐसे देशों के बारे में…

इन देशों की यात्रा है

इन देशों में समावेश नाम :-


1. नेपाल- इन देशों में सबसे पहला नाम आता है नेपाल का अगर आप रोड ट्रिप करते हुए नेपाल जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अलग से किसी लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी। बल्कि आप भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ही नेपाल में भी यात्रा कर सकते हैं.  नेपाल जाने के लिए भारतीयों को वीजा की जरूरत नहीं होती है। रोड से दिल्ली से नेपाल की दूरी लगभग 1079 किलोमीटर है।

2. थाईलैंड- थाईलैंड जाने के लिए आपको वीजा और स्पेशल परमिट की जरूरत होगी। रोड के जरिए दिल्ली से थाईलैंड की दूरी 4,138 किलोमीटर है।

3. भूटान- अगर आप रोड ट्रिप के जरिए भारत से भूटान जा रहे हैं तो आपको किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। रोड के जरिए दिल्ली से भूटान की दूरी 1,915 किलोमीटर है।

4. बांग्लादेश- बांग्लादेश जाने के लिए आपको अपना पासपोर्ट ले जाना होगा। इसके अलावा भारतीयों को बांग्लादेशी एंबेसी से आसानी से वीजा मिल जाएगा। रोड के जरिए दिल्ली से बांग्लादेश की दूरी 1,799 किलोमीटर है।

5. मलेशिया- मलेशिया आप भारत से रोड ट्रिप के जरिए जा सकते हैं। आपको यात्रा के दौरान कोई  दिक्कत ना हो तो अपने पास पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और वीजा जरूर रखें। रोड के जरिए दिल्ली से मलेशिया की दूरी 5,536 किलोमीटर है।

6. श्रीलंका-  अगर आप रोड ट्रिप के जरिए श्रीलंका जाना चाहते हैं तो आपको 6 राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडू से होकर गुजरना होगा।  तमिलनाडु पहुंचने के बाद आप तुतिकोरिन पोर्ट से श्रीलंका के कोलंबो पोर्ट तक फैरी (नाव)ले सकते हैं। रोड के जरिए दिल्ली से श्रीलंका की दूरी 3,571 किलोमीटर है।