Trips N Trippers

Trips N Trippers / India  / जैसलमेर में शुरू हुई हेलीकॉप्टर जॉय राइड…
jaisalmer
29 Dec

जैसलमेर में शुरू हुई हेलीकॉप्टर जॉय राइड…

जैसलमेर में शुरू हुई हेलीकॉप्टर जॉय राइड…उड़ते हुए देख सकेंगे रेगिस्तान का नजारा

जैसलमेर राजस्थान के सुदूर पश्चिम में स्थित है और क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला है। इसको स्वर्ण नगरी के नाम से भी जाना जाता है।
यहाँ का सोनार का किला अपने स्थापत्य कला के कारण विश्व प्रसिद्ध है। इस किले के निर्माण में पीले पत्थरों का प्रयोग किया गया है।
जब सुर्य की किरणें किले पर पड़ती है तो वह सोने के समान चमकता है,

इसीलिये इसे सोनार के किले के नाम से जाता है। यहां भारत का सबसे बड़ा मरूस्थल थार का मरूस्थल स्थित है। यहां गर्मियों में गर्मी अधिक व सर्दी में ठंडी अधिक पड़ती है।
जैसलमेर का इतिहास और सुंदरता पर्यटकों का ध्यान खींचने में कभी भी विफल नहीं होता। लोगों को इसके जैसी जगह घूमने की एक और वजह मिल गई है।
दरअसल यहां पर हेलीकॉप्टर जॉय राइड की शुरुआत हो गई है।

जैसलमेर में शुरू हुई हेलीकॉप्टर जॉय राइड…

हेलीकॉप्टर राइड से आप यहाँ का अद्भुत नजारा देख पाएंगे। आकाश में उड़ते हुए आप वहां की रेत, वहां के कल्चर, वहां के पैलेस का नजारा देखने पाएंगे।
पर्यटकों को आसमान से जैसलमेर के प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने का मौका मिलेगा। बेल 407 हेलीकॉप्टर को इसके लिए जैसलमेर लाया गाय है.
शहर के 45 किमी दूर सम के मखमली रेतीले टीलों पर 7 सीटर हेलिकॉप्टर उड़ान भेरगा। इस उड़ान को आरटीडीसी प्रमोट कर रही है।


हेलीकॉप्टर जॉय राइड के लिए न्यूनतम टिकट दर रुपए 7000 प्रति पर्यटक रखी गई है।
प्रतिदिन अधिकतम 40 उड़ानों के माध्यम से लगभग 200 पर्यटकों को जॉय राइड और सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी।
—-