Top
घूम आएं कर्नाटक - खूबसूरत बीच पर लें सैर का मजा… - Travel News
fade
7774
post-template-default,single,single-post,postid-7774,single-format-standard,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive
 / India  / घूम आएं कर्नाटक – खूबसूरत बीच पर लें सैर का मजा…
Karnataka Tourism
31 May

घूम आएं कर्नाटक – खूबसूरत बीच पर लें सैर का मजा…

कर्नाटक जिसे कर्णाटक भी कहते हैं, दक्षिण भारत का एक राज्य है। इसकी सीमाएं पश्चिम में अरब सागर, उत्तर पश्चिम में गोआ, उत्तर में महाराष्ट्र, पूर्व में आंध्र प्रदेश, दक्षिण-पूर्व में तमिल नाडु एवं दक्षिण में केरल से लगती हैं।
अपने विस्तृत भूगोल, प्राकृतिक सौन्दर्य एवं लम्बे इतिहास के कारण कर्नाटक राज्य बड़ी संख्या में पर्यटन आकर्षणों से परिपूर्ण है। राज्य में जहां एक ओर प्राचीन शिल्पकला से परिपूर्ण मंदिर हैं तो वहीं आधुनिक नगर भी हैं, जहां एक ओर नैसर्गिक पर्वतमालाएं हैं तो वहीं अनान्वेषित वन संपदा भी है और जहां व्यस्त व्यावसायिक कार्यकलापों में उलझे शहरी मार्ग हैं, वहीं दूसरी ओर लम्बे सुनहरे रेतीले एवं शांत सागरतट भी हैं। कर्नाटक राज्य को भारत के राज्यों में सबसे प्रचलित पर्यटन गंतव्यों की सूची में चौथा स्थान मिला है। राज्य में उत्तर प्रदेश के बाद सबसे अधिक राष्ट्रीय संरक्षित उद्यान एवं वन हैं, जिनके साथ ही यहां राज्य पुरातत्त्व एवं संग्रहालय निदेशलय द्वारा संरक्षित 752 स्मारक भी हैं। इनके अलावा अन्य 25,000 स्मारक भी संरक्षण प्राप्त करने की सूची में हैं।
राज्य के मैसूर शहर में स्थित महाराजा पैलेस इतना आलीशान एवं खूबसूरत बना है, कि उसे सबसे विश्व के दस कुछ सुंदर महलों में गिना जाता है। कर्नाटक के पश्चिमी घाट में आने वाले तथा दक्षिणी जिलों में प्रसिद्ध पारिस्थितिकी पर्यटन स्थल हैं जिनमें कुद्रेमुख, मडिकेरी तथा अगुम्बे आते हैं। राज्य में 25 वन्य जीवन अभयारण्य एवं 5 राष्ट्रीय उद्यान हैं।

खूबसूरत बीच पर लें सैर का मजा…घूम आएं कर्नाटक


यहां अनेक खूबसूरत सागरतट हैं, जिनमें मुरुदेश्वर, गोकर्ण एवं करवर सागरतट प्रमुख हैं। इनके साथ-साथ कर्नाटक धार्मिक महत्त्व के अनेक स्थलों का केन्द्र भी रहा है। यहां के प्रसिद्ध हिन्दू मंदिरों में उडुपी कृष्ण मंदिर, सिरसी का मरिकंबा मंदिर, धर्मस्थल का श्री मंजुनाथ मंदिर, कुक्के में श्री सुब्रह्मण्यम मंदिर तथा शृंगेरी स्थित शारदाम्बा मंदिर हैं जो देश भर से ढेरों श्रद्धालुओं को आकर्षित करते हैं।

घूम आएं कर्नाटक - खूबसूरत बीच पर लें सैर का मजा…


तो आज हम आपको बतातें हैं कर्नाटक के कुछ प्रसिद्ध बीच के बारे में
कुडले बीच
गोकर्ण में कुडले बीच शहर की हलचल से बाहर निकलने और खुद को ट्यून करने के लिए एक अच्छा बीच है। भीड़ से एकांत की तलाश के लिए इस जगह पर जा सकते हैं।
कोडी बीच
कुंदापुर से 4 किमी दूर स्थित, कोडी बीच सुवर्णा नदी अरब सागर में मिलती है। यहां पर लोग सूर्यास्त के खूबसूरत नजारे का आनंद लेने के लिए नाव की सवारी कर सकते हैं।
देवबाग बीच
देवबाग बीच को पृथ्वी का स्वर्ग माना जाता है। प्रकृति प्रेमियों के लिए ये जगह देखने लायक है।
हूड बीच
हूड बीच उडुपी से लगभग 20 किलोमीटर दूर बेंगरे में स्थित है। यहां पर आप बेहद खूबसूरत सूर्यास्त और सूर्योदय को देख सकते हैं। सर्फिंग के लिए उडुपी में यह सबसे अच्छे समुद्र तटों में से एक है।