/ India  / काशी विश्वनाथ धाम में अब मिलेट्स से बने लड्डू का प्रसाद मिलेगा…
Kashi_Vishwanath_Renovated_Mandir
6 Mar

काशी विश्वनाथ धाम में अब मिलेट्स से बने लड्डू का प्रसाद मिलेगा…

काशी विश्वनाथ धाम में अब मिलेट्स से बने लड्डू का प्रसाद मिलेगा…जानें क्यों पूरे विश्व में प्रसिद्ध है ये मंदिर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर काशी विश्वनाथ धाम में भी अब मोटे अनाज मिलेट्स से बने लड्डू का प्रसाद मिलेगा। आपको बता दें कि सन् 2023 को संयुक्त राष्ट्र संघ मोटे अनाज दिवस के रूप में मनाने की घोषणा कर चुका है.  इसी की तर्ज पर अब काशी विश्वनाथ में भी होली के बाद मोठे अनाज का प्रसाद मिलेगा. जानकारी के मुताबिक मिलेट्स कई तरह के पोशक तत्वों से युक्त होता है.

पूरे विश्व में प्रसिद्ध है ये मंदिर

काशी विश्वनाथ मंदिर बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है। यह मंदिर पिछले कई हजार वर्षों से वाराणसी में स्थित है। काशी विश्वनाथ मंदिर का हिंदू धर्म में एक विशिष्ट स्थान है। ऐसा माना जाता है कि एक बार इस मंदिर के दर्शन करने और पवित्र गंगा में स्नान कर लेने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस मंदिर में दर्शन करने के लिए आदि शंकराचार्य, सन्त एकनाथ, गोस्वामी तुलसीदास सभी का आगमन हुआ है। यहीं पर सन्त एकनाथजी ने वारकरी सम्प्रदाय का महान ग्रन्थ श्रीएकनाथी भागवत लिखकर पूरा किया और काशीनरेश तथा विद्वतजनों द्वारा उस ग्रन्थ की हाथी पर धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गयी।

महाशिवरात्रि की मध्य रात्रि में प्रमुख मंदिरों से भव्य शोभा यात्रा ढोल नगाड़े इत्यादि के साथ बाबा विश्वनाथ जी के मंदिर तक जाती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृढ़ संकल्प से काशी कारीडोर के अन्तर्गत काशी विश्वनाथ जी के मंदिर का विस्तार किया गया जो अद्भुत अकल्पनीय साथ ही आश्चर्य जनित भी है।