Top
बंद पर्यटन स्थल सिसू पर्यटकों के लिए फिर खुला… - Travel News
fade
6554
post-template-default,single,single-post,postid-6554,single-format-standard,theme-voyagewp,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,woocommerce-no-js,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive
 / India  / Himachal Pradesh  / बंद पर्यटन स्थल सिसू पर्यटकों के लिए फिर खुला…
Sissu 1
6 Mar

बंद पर्यटन स्थल सिसू पर्यटकों के लिए फिर खुला…

10 जनवरी से बंद पर्यटन स्थल सिसू पर्यटकों के लिए फिर खुला…

शीत मरुस्थल लाहौल का पर्यटन स्थल सिसू 2 महीने बाद फिर से पर्यटकों से गुलजार हुआ। मनाली के पर्यटन स्थल सोलंगनाला से सभी पर्यटकों को अटल टनल की ओर जाने की अनुमति दी गई। अटल टनल की बदौलत लाहौल के सिसू में पर्यटकों ने दस्तक दी है।  54 दिन के बाद कुछ पर्यटक वाहन सिसू पर्यटन स्थल भी पहुंचे। सिसू भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य के लाहौल और स्पीति जि़ले में लेह-मनाली राजमार्ग पर स्थित एक गाँव है। यह भागा नदी के किनारे बसा हुआ है। सिसू अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है। ये गांव हिमाचल प्रदेश में चंद्रा जलमार्ग के किनारे लाहौल घाटी में बसा हुआ है। इस गांव की मनाली से दूरी लगभग 40 किलोमीटर है। ऐसे में यहां का मौसम भी काफी सुहावना रहता है।

सिसू के बारे में जानकारी :-

सिसु शहर में आबादी का एक बड़ा हिस्सा बौद्ध धर्म के लोगों का है। ये जगह मनाली से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर है। आप अगर मनाली का प्लान बना रहे हैं, तब भी आप इस जगह पर घूम सकते हैं क्योंकि यहां से ये जगह पास है। सिसु गांव में घूमने का मतलब है कि जन्नत देखना। आप अगर सिसु गांव और इसके आसपास के इलाको में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ये आपके लिए काफी अच्छी जगह हो सकती है। यहां आपको रहने के लिए सस्ते और अच्छे होटल, गेस्ट हाउस और होमस्टे मिल जाएंगे।



सिसु वॉटरफॉल
आप सिसु वॉटरफॉल जा सकते हैं, जो काफी आकर्षक है। ये वॉटरफॉल लेह-मनाली राजमार्ग पर स्थित है। यहां आसपास की सुंदरता हर किसी को अपना दीवाना बनाती है और पर्यटक यहां खिंचे चले आते हैं।

सिसु लेक
लाहौल स्पीति में स्थित ये सिसु लेक बेहद खूबसूरत है। यहां जाकर आपको सुकून मिल सकता है। चारों और से पहाड़ों से घिरी ये जगह मन को अलग शांति प्रदान करती है।