Top
70 साल बाद खुलने जा रही कश्मीर की सोनमर्ग, करनाह - Trips N Trippers
fade
4891
post-template-default,single,single-post,postid-4891,single-format-standard,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive,elementor-default,elementor-kit-12222
Trips N Trippers / India  / 70 साल बाद खुलने जा रही कश्मीर की सोनमर्ग, करनाह
jammu-and-kashmir
8 Nov

70 साल बाद खुलने जा रही कश्मीर की सोनमर्ग, करनाह

कश्मीर की सोनमर्ग

कश्मीर की खूबसूरती को देखते हुए अक्सर इसे भारत का स्विटजऱलैंड भी कहा जाता है। श्रीनगर कश्मीर के साथ-साथ भारत में घूमने के लिए सबसे खूबसूरत और प्रसिद्ध जगहों में से एक है। जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर, झेलम नदी के तट पर स्थित प्राकृतिक स्थलों का खूबसूरत दृश्य पेश करता है जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए है। यहां का मुख्य आकर्षण डल झील है, जिसे शहर का रत्न कहा जाता है। यह स्थान कश्मीरी व्यंजनों और अपनी संस्कृति के लिए भी फेमस है। डल झील के साथ-साथ मुगल गार्डन, और निशात बाग यहां के प्रमुख आकर्षण है।


वहीं आपको बता दें कि  70 सालों बाद सरकार सोनमर्ग, करनाह और गुरेज जैसे खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस को खोलने का प्लान बना रही है. यहां पर सुकून के पल बिताने से लेकर एडवेंचर करने तक की जगहें मौजूद हैं.
बीते 70 सालों बाद, सरकार इस बार जम्मू और कश्मीर के सोनमर्ग, करनाह, और गुरेज जैसे खूबसूरत टूरिस्ट्स प्लेस को खोलने का प्लान बना रही है. यानी इस बार आपकी जम्मू और कश्मीर की यात्रा पिछली बार से बेहतर होने की पूरी गारंटी है.
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक एलओसी के पास होने की वजह से, बांदीपोरा, कुपवाड़ा में मौजूद गुरेज और करनाह वगैरह में हेलीकॉप्टर सेवा भी मिलेगी. ये जगहें टूरिस्ट्स को बेहद पसंदीदा रही हैं. तो इस बार आप हेलीकॉप्टर से भी वादियों के खूबसूरत नज़ारों को अपनी यादों और कैमरे में कैद कर सकते हैं.


 कश्मीर में टूरिस्ट्स के लिए नई जगहें खोलने के बाद, एक ओर जहां पर्यटन उद्योग को फायदा मिलेगा वहीं वहां के लोकल रोजगारों का भी फायदा मिलेगा. सरकार ने पर्यटन उद्योग को बढ़ाने की नजऱ से भी इन जगहों पर इस बार टूरिस्ट्स के लिए खोलने का फैसला लिया है. हालांकि, यात्रियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम भी किए जा रहे हैं.
जम्मू और कश्मीर की खूबसूरत वादियों के दिलखुश नज़ारों का आनंद लेने के लिए आप युस्मार्ग, सोनमर्ग, गुलमर्ग, पहलगाम, गुरेज घाटी, किश्तवाड़ से लेकर श्रीनगर, पटनीटॉप, डोडा, सनासर, वैष्णो देवी वगैरह तक कहीं भी जाने का प्लान बना सकते हैं. 

Lankapali waterfall