Trips N Trippers

Trips N Trippers / India  / टोकन सिस्टम : केदारनाथ में तीर्थयात्रियों के लिए शुरू…
Chardham Feature Image
27 Apr

टोकन सिस्टम : केदारनाथ में तीर्थयात्रियों के लिए शुरू…

केदारनाथ : तीर्थयात्रियों के लिए टोकन सिस्टम शुरू…
केदारनाथ धाम में यात्रियों के लिए टोकन सिस्टम शुरू कर दिया गया है। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार, धाम में चार काउंटर लगाए गए हैं। प्रत्येक काउंटर पर दो-दो कर्मचारी तैनात हैं। यहां से यात्रियों को एक-एक घंटे के स्लॉट में टोकन दिए जा रहे हैं। बुधवार को शुरू हुई व्यवस्था से एक-एक घंटे में लगभग 1200 यात्रियों को दर्शन कराए जा रहे हैं। शाम चार बजे तक टोकन से 9000 से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। मंगलवार को सुबह पांच बजे से ही पर्यटन विभाग ने टोकन वितरण शुरू कर दिया था। पर्यटन विभाग की इस व्यवस्था से यात्रियों को आसानी हो रही है।

टोकन सिस्टम : केदारनाथ में तीर्थयात्रियों के लिए शुरू…


श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान सतर्क रहने की सलाह…सरकार ने जारी किया नोटिस

केदारनाथ मंदिर का दुनिया भर के पर्यटकों के लिए बहुत महत्व है। हालांकि इस साल खराब मौसम की वजह से हजारों तीर्थयात्रियों को पवित्र मंदिर की ओर से लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस साल केदारनाथ यात्रा के कपाट 25 अप्रैल, 2023 को खुल गए है। वहीं धाम के कपाट 14 नवंबर, 2023 को बंद हो जाएंगे।


उत्तराखंड सरकार ने जारी किया नोटिस
अगर आप यहां केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए जा रहे हैं तो सरकार के कुछ नियमों और बातों को जान लें। उत्तराखंड सरकार ने एक नोटिस जारी कर केदारनाथ धाम में हाल ही में हुई बारिश और बर्फबारी के कारण श्रद्धालुओं को यात्रा को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है।
इन बातों का रखें ध्यान
1. तीर्थ यात्रा के लिए निकलने से पहले रोजाना पांच से दस मिनट सांस लेने की व्यायाम और आधे घंटे की सैर करें।
2. हेल्थ चेकअप करें और डॉक्टर की अनुमति के बिना ट्रेक पर न जाएं।
3. तीर्थयात्रियों को कम से कम सात दिनों तक पहाड़ी राज्यों में रहने की सलाह दी जाती है ताकि उनका शरीर मौसम के मुताबिक हो सकें।
4. अपने साथ छाता, रेनकोट, गर्म कपड़े लेकर जाएं। साथ ही यात्रा पर जाने से पहले पौष्टिक खाना खाने की सलाह दी जाती है।