Trips N Trippers

Trips N Trippers / India  / Chhattisgarh  / कोरबा में कोबरा
King Cobra
14 Apr

कोरबा में कोबरा

कोरबा में दिखा 11 फीट का किंग कोबरा…दहशत में रहे ग्रामीण


कोरबा में एक बार फिर 11 फीट लंबा किंग कोबरा सांप देखा गया है। कोरबा के जंगलों में किंग कोबरा जैसे दुर्लभ और जहरीले सांप का स्थाई आवास है। यह किंग कोबरा बीते शनिवार को पसरखेत गांव में दिखा। जिसे देखते ही आसपास के ग्रामीणों के हाथ पांव फूल गए। सूचना पर वन विभाग की टीम ने किंग कोबरा का सफल रेस्क्यू कराते हुए सुरक्षित तरीके से उसे जंगल में आजाद किया।
बताया जा रहा है कि महुआ बीनने के दौरान विशाल विषधर किंग कोबरा को देखते ही लोग भाग खड़े हुए थे। गांववालों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। फिर वन विभाग के रेस्क्यू टीम ने जितेन्द्र सारथी के साथ 11 फीट लंबे किंग कोबरा का रेस्क्यू किया। गांव से दूर जंगल में सुरक्षित तरीके से किंग कोबरा को छोड़ दिया गया.

कोरबा में कोबरा

स्थानीय भाषा में कहते हैं पहाड़ चित्ती कहलाता है किंग कोबरा
किंग कोबरा का रेस्क्यू करने वाले जितेंद्र सारथी ने बताया कि स्थानीय भाषा में किंग कोबरा को पहाड़चित्ती के नाम से भी जाना जाता है। इसकी लंबाई 20 से 21 तक हो सकती है। सांपों की यह प्रजाति बेहद दुर्लभ है। दक्षिणपूर्व एशिया और भारत के कुछ भागों में यह पाया जाता है. यह दुनिया के सर्वाधिक खतरनाक और लंबे सापों में से एक है. छत्तीसगढ़ के कोरबा में किंग कोबरा अच्छी संख्या में फल फूल रहे हैं।