Top
कुल्लू ट्रिप को बनाएं यादगार ... जरूर करें इन जगहों की सैर...मजा हो जाएगा दोगुना -
fade
328
post-template-default,single,single-post,postid-328,single-format-standard,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-dark-header,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive
 / India  / Himachal Pradesh  / कुल्लू ट्रिप को बनाएं यादगार … जरूर करें इन जगहों की सैर…मजा हो जाएगा दोगुना
Kullu -2
5 Apr

कुल्लू ट्रिप को बनाएं यादगार … जरूर करें इन जगहों की सैर…मजा हो जाएगा दोगुना

कुल्लू ट्रिप को बनाएं यादगार … जरूर करें इन जगहों की सैर…मजा हो जाएगा दोगुना

अगर आप प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर कुल्लू ट्रिप पर जाने की इच्छा रखते हैं और घूमने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कुल्लू के कुछ और हसीन नजारों के बारे में, जिनके रोमांच को देखकर आपका घूमने का मजा दोगुना हो जाएगा। वैसे आपको बता दें कि कुल्लू भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य के कुल्लू जिले में स्थित एक नगर है। यह ब्यास नदी के किनारे बसा हुआ है और उत्तर भारत का एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है।

 

kullu - trip

बरसों से इसकी खूबसूरती और हरियाली पर्यटकों को अपनी ओर खींचती आई है। यह स्थान अपने यहां मनाए जाने वाले रंगबिरंगे दशहरा के लिए प्रसिद्ध है। सिल्वर वैली के नाम से मशहूर यह जगह केवल सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियों के लिए ही नहीं बल्कि एडवेंचर स्पोर्ट के लिए भी प्रसिद्ध है।

तो आइए जानते हैं कुल्लू के पर्यटन स्थलों के बारे में

ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क की सैर करें

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू क्षेत्र में स्थित, यह लोकप्रिय राष्ट्रीय उद्यान पक्षियों की 181 से अधिक प्रजातियों और वन्य जीवों की 375 प्रजातियों का घर है। इस जगह को 1999 में एक राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा प्राप्त हुआ है।

रिवर राफ्टिंग

ब्यास नदी के किनारे रिवर राफ्टिंग करने का मजा ही कुछ और है। यह पूरे साल खुला रहता है और इसे पूरा करने में लगभग 1.5 घंटे का समय लगता है।

कैम्पिंग

कैम्पिंग उन अनुभवों में से एक है जिसका आनंद ज्यादातर यात्री हिल स्टेशनों पर जाने पर लेते हैं।  कुल्लू भी कैम्पिंग के कुछ बेहतरीन मौके देता है।

मणिकरण की सैर

पार्वती नदी के किनारे कसोल से लगभग 4 किमी की दूरी पर मणिकरण स्थित है। यहां आपको तीन गर्म झरने मिलेंगे, जहां आप नहा सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि इन झरनों के पानी में औषधीय गुण होते हैं, जिसमें नहाने से कई स्किन प्रॉब्लम्स दूर होती हैं।

पैराग्लाइडिंग का अनुभव

पैराग्लाइडिंग उन एडवेंचर एक्टिविटीज में से एक है जिसे आप कुल्लू में आजमा सकते हैं। एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए एक हॉट स्पॉट होने के लिए मशहूर इस जगह पर आकर आप काफी कुछ एक्सप्लोर कर सकते हैं।

ठिनठिनी  पत्थर