Top
न्यू ईयर सेलिब्रेशन : पर्यटन नगरी मनाली तैयार… -
fade
5388
post-template-default,single,single-post,postid-5388,single-format-standard,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive
 / India  / Himachal Pradesh  / न्यू ईयर सेलिब्रेशन : पर्यटन नगरी मनाली तैयार…
manali
29 Dec

न्यू ईयर सेलिब्रेशन : पर्यटन नगरी मनाली तैयार…

न्यू ईयर सेलिब्रेशन : पर्यटन नगरी मनाली तैयार… लाखों पर्यटकों के पहुंचने की संभावना

न्यू ईयर सेलिब्रेशन यानी वर्ष 2023 के स्वागत के लिए पर्यटन नगरी मनाली तैयार है।
दिसंबर महीने के आखिरी सप्ताह में यहां पर्यटकों की काफी भीड़ नजर आने लगी है।
वहीं 31 दिसंबर तक यहां लाखों पर्यटकों के पहुंचने की संभावना है।

न्यू ईयर सेलिब्रेशन : पर्यटन नगरी मनाली तैयार…



बताया जा रहा है कि क्रिसमस मनाने के लिए मनाली में लगभग 60 हजार पर्यटक पहुंचे थे।
पर्यटन विकास निगम सहित कई होटल पैक चल रहे हैं।
न्यू ईयर सेलिब्रेशन -जनवरी महीने के प्रथम सप्ताह तक होटलों की अच्छी बुकिंग चल रही है।
शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में बने होम स्टे को भी पर्यटक तवज्जो दे रहे हैं।
जनवरी में भी अच्छा विंटर सीजन चलने की उम्मीद जताई जा रही है।

आपको बता दें कि मनाली  भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य के कुल्लू जि़ले में स्थित एक नगर है।
यह 1,950 मीटर (6,398 फीट) की ऊँचाई पर ब्यास नदी के किनारे कुल्लू घाटी के उत्तरी छोर पर बसा हुआ है।
मनाली राज्य की राजधानी, शिमला, से 270 किमी उत्तर में, चंडीगढ़ से 309 किमी पूर्वोत्तर में और दिल्ली से 544 किमी पूर्वोत्तर में स्थित है।
मनाली एक लोकप्रिय पर्वतीय स्थल (हिल स्टेशन) है और पर्यटकों के लिए लाहौल और स्पीति जिले तथा लेह का प्रवेशद्वार भी है।
मनाली एक लोकप्रिय हिमालय सम्बन्धी पर्यटक स्थल है।
यह हिमाचल प्रदेश आने वाले कुल यात्रियों का लगभग एक चौथाई हिस्सा दर्शाता है।

मनाली का ठंडा वातावरण भारत की चिलचिलाती गर्मी के मौसम में भी राहत प्रदान करता है।
यहां साहसी खेलों जैसे स्कीइंग, हाइकिंग (लंबी पैदल यात्रा), पर्वतारोहण, पैराग्लाइडिंग, राफ्टिंग, ट्रैकिंग, कायाकिंग और माउन्टेन बाइकिंग का भी पर्यटक आनन्द लेते हैं।
यॉक स्कीइंग इस क्षेत्र का एक अनोखा खेल है।


न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान दर्शनीय स्थल

नाग्गर किला- जो मनाली के दक्षिण में स्थित है, पाल साम्राज्य का स्मारक है।
चट्टानों, पत्थरों और लकडिय़ों के विस्तृत कढ़ाईयों से बना यह हिमाचल के समृद्ध और सुरुचिपूर्ण कलाकृतियों का सम्मिश्रण है।
इस किले को बाद में एक होटल में परिवर्तित कर दिया गया।

हिडिम्बा देवी मंदिर- 1553 में स्थापित, पांडव राजकुमार भीम की पत्नी हिडिम्बा, जो स्थानिय देवी है, उनको समर्पित हैं।
यह मंदिर अपने चार मंजिला शिवालय एवं विलक्षण काठ की कढ़ाई के लिए जाना जाता है।

न्यू ईयर सेलिब्रेशन : पर्यटन नगरी मनाली तैयार…


रहला झरनें- रोह्तंग मार्ग की चढाई के आरम्भ में मनाली से कुछ 27 किमी (89,000 फीट) पड़ते हैं, ये 2,501 मी (8,205 फीट) की ऊंचाई पर स्थित खूबसूरत रहला झरनें हैं।
सोलंग घाटी- जिसे लोकप्रिय रूप से बर्फ बिंदु (स्नो पॉइंट) के रूप में जाना जाता है, मनाली के 13 किमी उत्तर पश्चिम में है।
मानिकरण- कुल्लू से करीब 45 किमी दूर मनाली जाने वाले रास्ते में स्थित है और पार्वती नदी के नजदीक अपने गर्म सोतों के लिए जाना जाता है।