Top
पीपाड़ रोड स्टेशनों के बीच 120 की स्पीड से दौड़ी ट्रेन… - Travel News
fade
6054
post-template-default,single,single-post,postid-6054,single-format-standard,theme-voyagewp,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,woocommerce-no-js,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive
 / India  / पीपाड़ रोड स्टेशनों के बीच 120 की स्पीड से दौड़ी ट्रेन…
raj
20 Feb

पीपाड़ रोड स्टेशनों के बीच 120 की स्पीड से दौड़ी ट्रेन…

राइकाबाग-पीपाड़ रोड स्टेशनों के बीच 120 की स्पीड से दौड़ी ट्रेन…हुआ सफल ट्रायल

राइकाबाग जंक्शन से पीपाड़ रोड जंक्शन रेलवे स्टेशनों के बीच 120 की स्पीड से ट्रेन दौड़ी। इसका सफल ट्रायल रन हुआ। डीआरएम गीतिका पांडेय ने बताया कि रेलवे संरक्षा आयुक्त शर्मा ने मंडल के पीपाड़ रोड से राइकाबाग जंक्शन रेलवे स्टेशनों के बीच 44 किलोमीटर रेल मार्ग पर कराए गए दोहरीकरण कार्य की गुणवत्ता का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद मुख्यालय और मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सीआरएस स्पेशल ट्रेन से 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से सफल रन ट्रायल लिया।

पीपाड़ रोड

उन्होंने बताया कि सीआरएस स्पेशल ट्रेन राइकाबाग जंक्शन रेलवे स्टेशन से सुबह 11.14 बजे रवाना हुई तथा 11.44 बजे रेलवे स्टेशन पहुंची जिसकी स्पीड 120 किलोमीटर प्रतिघंटा आंकी गई। स्पीड ट्रायल के सफल होने से अधिकारियों और कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। इसके साथ ही जोधपुर मंडल पर फुलेरा से राइकाबाग रेल मार्ग पर अब कुचामन सिटी से राइकाबाग तक 204 किलोमीटर रुट खंड पर रेल दोहरीकरण का कार्य पूरा करवा किया गया है।

पिपड़ रोड भारत के राजस्थान राज्य के जोधपुर शहर में स्थित है। यह एक व्यापक सड़क है जो जोधपुर के पूर्वी हिस्से को दक्षिण-पश्चिम दिशा में कवर करती है। पिपड़ रोड जोधपुर का एक मुख्य थोक बाजार है जहाँ आप खाद्य एवं पेय पदार्थ, वस्त्र, सामान्य दुकानों सहित अन्य बाजार उत्पादों को खरीद सकते हैं। इसके अलावा, पिपड़ रोड पर कुछ अत्यंत प्रसिद्ध धार्मिक स्थल भी हैं जैसे महामंडिर और बाबा रामदेव मंदिर।