/ India  / बेस्ट प्री-वेडिंग फोटो शूट का लोकेशन मिलेगा उत्तरप्रदेश की इन 4 जगहों पर
pre wedding
24 Nov

बेस्ट प्री-वेडिंग फोटो शूट का लोकेशन मिलेगा उत्तरप्रदेश की इन 4 जगहों पर

बेस्ट प्री-वेडिंग फोटो शूट का लोकेशन मिलेगा उत्तरप्रदेश की इन 4 जगहों पर

आजकल शादी से पहले प्री-वेडिंग फोटो शूट का ट्रेंड है। इसके लिए लोग जगह की तलाश करते हैं, जहां वे कुछ समय यादगार लम्हों के साथ शादी के पहले फोटो शूट कर लें। वैसे इस खूबसूरत पल को संजोने के लिए लोग एक से बढ़कर एक रोमांटिक जगह चुनते हैं। कुछ लोगों को रॉयल थीम पसंद आता है तो कुछ लोग एडवेंचर थीम अपनाते हैं। तो आज हम आपको बता रहे हैं, उत्तरप्रदेश की कुछ ऐसे जगहों के बारे में, जहां आपको सैर के साथ बेस्ट प्री-वेडिंग फोटो शूट का लोकेशन भी मिलेगा।

प्री-वेडिंग फोटो शूट

बेस्ट प्री-वेडिंग फोटो शूट की 4 प्रमुख जगहें :-


1. आगरा- यूपी भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में फेमस है। यहां मौजूद ताजमहल में घूमना और फोटो क्लिक करवाना हर कोई चाहता है। इससे अच्छी बात क्या होगी कि कपल शादी में बंधने से पहले प्यार की निशानी यानी ताजमहल के नीचे अपने जीवन की नींव को खड़ा करें। आगरा में और भी कई रोमांटिक जगह है जहां पर आप प्री वेडिंग फोटोशूट करवा सकते हैं जैसे आगरा फोर्ट, फतेहपुर सिकरी और कई फोर्ट वहां पर मौजूद हैं।

2. गोमती रिवर फ्रंट- लखनऊ में बने रिवरफ्रंट भी प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए एकदम परफेक्ट डेस्टिनेशन है। शाम के समय फाउंटेन और लाइट्स के बीच आपको बहुत ही रोमांटिक पलों का अनुभव होगा। लेकिन एक बात याद रखें यहां आपको फोटोशूट कराने के लिए अनुमति लेनी पड़ती है।

3. वाराणसी- वाराणसी की खूबसूरती और सादगी लोगों का मन मोह लेती है। यह एक ऐसा शहर है जहां फिल्मी सितारे भी प्री वेडिंग शूट के लिए पहुंचते हैं। यहां का अस्सी घाट मणिकर्णिका घाट और सिंधिया घाट के अलावा रामनगर फोर्ट जैसे जगह पर फोटो शूट के लिए जा सकते हैं।

4. फूलबाग- कानपुर का फूलबाग प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए कुछ कम नहीं है. यहां मौजूद ऐतिहासिक भवन के सामने खूब बढिय़ा और मनमोहक तस्वीरें आती है.