Top
रायगढ़ के इतिहास को समेटे संग्रहालय की हो रही साज-सज्जा - Travel News
fade
7583
post-template-default,single,single-post,postid-7583,single-format-standard,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive
 / India  / Chhattisgarh  / रायगढ़ के इतिहास को समेटे संग्रहालय की हो रही साज-सज्जा
Raigarh
9 May

रायगढ़ के इतिहास को समेटे संग्रहालय की हो रही साज-सज्जा

रायगढ़ के ह्रदयस्थल नटवर स्कूल मैदान में स्थित पंडित लोचन प्रसाद पांडेय स्मृति जिला पुरातत्व संग्रहालय रायगढ़ तथा क्षेत्र के समृद्ध इतिहास को संजो कर रखे हुए है। यहां सहेजे गए पुरातात्विक अवशेष इस क्षेत्र की मानवीय और सांस्कृतिक इतिहास के पुख्ता दस्तावेज हैं। पुरातत्व संग्रहालय में सुविधाओं के विस्तार के लिए कार्य कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने अपनी पदस्थापना के बाद से शुरू कर दिया था। जिसके परिणाम अब सामने दिखने लगे हैं। कलेक्टर श्री सिन्हा के निर्देश में पुरातत्व संग्रहालय की रंगाई-पुताई की जा रही है। यहां गार्ड रुम, शौचालय, बाउंड्रीवाल को भी बनाया जा रहा है। जिससे यहां आने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं और अच्छा अनुभव मिल सके।

रायगढ़ के इतिहास को समेटे संग्रहालय की हो रही साज-सज्जा

उल्लेखनीय है कि स्थानीय कलेक्टर ने बीते 28 फरवरी 2023 को म्यूजियम का निरीक्षण किया था। यहां उन्होंने सुविधाएं बढ़ाने और म्यूजियम के साज-सज्जा के निर्देश अधिकारियों को दिए थे। उनके निर्देश के बाद संग्रहालय में कार्य शुरू कर दिया गया है। भवन में शौचालय और गार्ड रूम का निर्माण किया जा रहा है। सुरक्षा के लिहाज से यहां के बाउंड्रीवॉल का भी निर्माण किया जा रहा है।

रायगढ़ के इतिहास को समेटे संग्रहालय की हो रही साज-सज्जा… पर्यटकों के लिए सुविधाएं बढ़ाने हो रहा काम

गौरतलब है कि पंडित लोचन प्रसाद स्मृति पुरातत्व में जिले के विभिन्न स्थानों में आदिमानव द्वारा निर्मित शैलचित्र अंकित है। इन शैलचित्रों में मानव सभ्यता की उत्पत्ति से लेकर विकास गाथा तक की शैलचित्र उकेरे गए हैं। संग्रहालय भवन में रखे छठवीं से बारहवीं शताब्दी तक की विभिन्न मूर्तियां, वनस्पति जीवाश्म, प्रस्तर जीवाश्म, पाण्डुलिपियां भी रखे गए हैं।

पंडित लोचन प्रसाद स्मृति पुरातत्व संग्रहालय, रायगढ़ छत्तीसगढ़ में स्थित है। यह संग्रहालय छत्तीसगढ़ के पुरातत्व और संस्कृति संबंधी विभिन्न विषयों पर जानकारी उपलब्ध करवाता है। संग्रहालय में बांधी गई इमारतें, वस्तुएं और आभूषणों का एक विस्तृत संग्रह है।

संग्रहालय में शैलेषील अवशेषों, मणियों, शिलालेखों, धातु आभूषणों, ताम्रपत्रों, आदि का संग्रह है। यहां पर पुरातत्व संबंधी शोध पत्रिकाएं और अन्य प्रकाशन भी उपलब्ध हैं।संग्रहालय का समयिक शाखा भी है जो छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों से प्राप्त सम्पदाओं का संग्रह करती है।संग्रहालय में अन्य आकर्षण भी हैं जैसे कि पुरातत्व से संबंधित विभिन्न प्रदर्शनी, संस्कृति संबंधी प्रोग्राम आदि।