Top
श्री रामलला दर्शन के लिए जांजगीर जिले के 187 राम भक्तों की टोली हुई रवाना - Travel News
fade
10675
post-template-default,single,single-post,postid-10675,single-format-standard,theme-voyagewp,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,woocommerce-no-js,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive
 / India  / Chhattisgarh  / श्री रामलला दर्शन के लिए जांजगीर जिले के 187 राम भक्तों की टोली हुई रवाना
Ramlala Darshan
12 Jul

श्री रामलला दर्शन के लिए जांजगीर जिले के 187 राम भक्तों की टोली हुई रवाना

श्री रामलला दर्शन योजना के तहत बिलासपुर के रेलवे स्टेशन से अयोध्या जाने वाली विशेष ट्रेन आज जिले के 187 श्रद्धालुओं की टोली एवं 10 एस्कॉर्ट ऑफिसर को लेकर रवाना हुई।

इस अवसर पर आज खोखरा चौक जांजगीर में विधायक जांजगीर श्री व्यास नारायण कश्यप, कलेक्टर आकाश छिकारा एवं जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धालुओं को जांजगीर से रेलवे स्टेशन बिलासपुर तक ले जाने वाली बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विधायक व्यास नारायण कश्यप ने रामलला दर्शन के लिए रवाना हो रहे सभी श्रद्धालुओं को सकुशल यात्रा की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी नागरिकों से कहा कि शासन की योजना का अधिक से अधिक लाभ लें।

श्री रामलला दर्शन योजना के तहत बिलासपुर के रेलवे स्टेशन से अयोध्या जाने वाली विशेष ट्रेन

श्रद्धालु श्री बलराम पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा संचालित श्री रामलला दर्शन योजना बहुत ही अच्छी योजना है। जिसके माध्यम से हम सुविधाओं के साथ निःशुल्क अयोध्या जाकर भगवान श्री राम लला जी के दर्शन कर पा रहे हैं। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। श्री राकेश तिवारी ने उत्साह के साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को धन्यवाद देते हुए कहा कि श्री राम लला दर्शन योजना बहुत ही अच्छी योजना है। तीर्थयात्रियों ने श्री रामलला दर्शन योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार की अच्छी योजना है।

बता दें कि रामलला दर्शन योजना के तहत सरकार द्वारा श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम का दर्शन कराया जा रहा है। ट्रेनों में यात्रियों के खान-पान सहित सभी सुविधाएं सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है।