/ India  / अब रोपवे से पर्यटक ले सकते हैं नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क की सुंदरता का मजा
Nandan Kanan Zoo
19 Nov

अब रोपवे से पर्यटक ले सकते हैं नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क की सुंदरता का मजा

नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क के पर्यटकों को अब प्राकृतिक सुंदरता का नजारा अब बहुप्रतीक्षित रोपवे परियोजना की शुरूआत आज से होने जा रही है। बता दें कि कल वन और पर्यावरण मंत्री प्रदीप अमात ने इस रोपवे का उद्घाटन किया था। मंत्री के अलावा, विधायक सुरेश राउतराय और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उद्घाटन के तुरंत बाद पहली सवारी की।

नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क

रोपवे सेवा आज से पर्यटकों के लिए 120 रुपये प्रति व्यक्ति की कीमत पर उपलब्ध होगी। अधिकारियों के अनुसार फोटोग्राफी के लिए कैमरा लेने पर आगंतुकों को अतिरिक्त राशि देनी होगी। टूरिस्टों को रोपवे की सवारी के लिए एक विशेष काउंटर पर विशेष टिकट बुक करना होगा। साप्ताहिक अवकाश को छोड़कर रोजाना सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक टूरिस्ट रोपवे की सवारी कर सकते हैं।

नंदनकानन के अधिकारियों के अनुसार रोपवे चिड़ियाघर परिसर से शुरू होगा और सुरम्य कंजिया झील के ऊपर 626 मीटर की लंबाई पार करते हुए बॉटनिकल गार्डन पर समाप्त होगा। मिली जानकारी के अनुसार एक समय में 72 आगंतुक रोपवे सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।