Trips N Trippers

Trips N Trippers / India  / Chhattisgarh  / सिंगापुर-बैंकाक घूमना और भी होगा आसान…
Flight services
22 May

सिंगापुर-बैंकाक घूमना और भी होगा आसान…

अब रायपुर से सिंगापुर-बैंकाक जाना बेहद आसान होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि जल्द ही रायपुर से सिंगापुर-बैंकाक के लिए नई विमान सेवा शुरू होने वाली है। इस सुविधा का बड़ा फायदा पर्यटकों को होगा। बताया जा रहा है कि ये विमान सेवा 14 जून से शुरू होने जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार इंडिगो 14 जून से नए रूट पर विमान सेवा शुरू करने जा रही है। ये विमान रायपुर- लखनऊ-भुवनेश्वर के बीच चलेगी।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में लोग सिंगापुर-बैंकाक घूमने जाते हैं और व्यापारियों का भी सिंगापुर-बैंकाक से कनेक्शन है। ऐसे में जब ये फ्लाइट शुरू हो जाएगी तो पर्यटकों के साथ-साथ व्यापारियों को भी फायदा मिलेगा। अभी तक सिंगापुर-बैंकाक जाने वाले लोग कोलकाता या अन्य स्थानों से फ्लाइट पकड़ते थे, लेकिन अब रायपुर से ही फ्लाइट मिल जाएगी।

सिंगापुर-बैंकाक घूमना और भी होगा आसान...

सिंगापुर के पर्यटन स्थल
सिंगापुर के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में यहाँ के तीन संग्रहालय, जूरोंग बर्ड पार्क, रेप्टाइल पार्क, जूलॉजिकल गार्डन, साइंस सेंटर सेंटोसा द्वीप, पार्लियामेंट हाउस, हिन्दू, चीनी व बौद्ध मंदिर तथा चीनी व जापानी बाग देखने लायक हैं। सिंगापुर म्यूजियम में सिंगापुर की आजादी की कहानी आकर्षक थ्री-डी वीडियो शो द्वारा बताई जाती है। इस आजादी की लड़ाई में भारतीयों का भी महत्वपूर्ण योगदान था।

रात में दमकता सिंगापुर का क्षितिज
कल्चर म्यूजियम में विभिन्न जातियों के त्योहारों को प्रदर्शित किया गया है, जिनमें दशहरा, दीपावली व इनका महत्व बताया गया है। 600 प्रजातियों व 8000 से ज्यादापक्षियों के संग्रह के साथ जुरोंग बर्ड पार्क एशिया-प्रशांत क्षेत्र का सबसे बड़ा पक्षी पार्क है। दक्षिणी ध्रुव का कृत्रिम वातावरण बनाकर यहाँ पेंग्विन पक्षी रखे गए हैं। 30 मीटर ऊँचा मानव निर्मित जलप्रपात व ऑल स्टार बर्ड शो जिसमें पक्षी टेलीफोन पर बात करते हैं, अन्य प्रमुख आकर्षण हैं। रेप्टाइल पार्क में 10 फुट लंबे जिंदा मगरमच्छ के मुँह में प्रशिक्षक द्वारा अपना मुँह डालना रोमांचकारी है। जूलॉजिकल गार्डन में एनिमल फीडिंग शो सी. लायन डांस शो आदि दर्शकों का मन मोह लेते हैं।