Top
छग मंत्री ने स्काईडाइविंग का उठाया लुत्फ - Travel News
fade
7729
post-template-default,single,single-post,postid-7729,single-format-standard,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive
 / India  / Chhattisgarh  / छग मंत्री ने स्काईडाइविंग का उठाया लुत्फ
Australia
22 May

छग मंत्री ने स्काईडाइविंग का उठाया लुत्फ

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने आस्ट्रेलिया में उठाया स्काईडाइविंग का उठाया लुत्फ, जानें क्या होता है स्काईडाइविंग
 छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने स्काई डाइविंग का लुत्फ उठाया। सिंहदेव ने अपने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि आकाश की पहुंच की कोई सीमा नहीं होती. ऑस्ट्रेलिया के एक प्रसिद्ध स्काइडाइविंग सेंटर के अनुभवी ट्रेनर के साथ सिंहदेव की स्काइडाइविंग एक सुंदर जगह पर हुई, जो अपने लुभावने दृश्यों के लिए जानी जाती है. 70 साल के राजनेता एक स्पेशल जंपसूट पहने दिखाई दिए.  

स्काईडाइविंग का उठाया लुत्फ


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की तारीफ
टीएस सिंहदेव के इस साहसिक कदम की काफी तारीफ हो रही है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी उनकी तारीफ की. वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए बघेल ने ट्वीट में कहा वाह महाराज साहब! आपने तो कमाल कर दिया! हौसले यूं ही बुलंद रहें. आपने कमाल कर दिया.


जानें क्या होता है स्काईडाइविंग
स्काई डाइविंग एक बहुत ही रोमांचक खेल है। इस खेल में स्काई डाइविंग करने वाला इन्सान हवाई जहाज से पैराशूट पहन कर बहुत ऊंचाई से कूद जाता है। स्काई डाइविंग में आपको एक हवा में उड़ते हुए हैलीकॉप्टर से नीचे कूदना होता है और कूदने के बाद जमीन से कुछ उंचाई ऊपर पैराशूट को खोलते है। इस साहसिक खेल जिसे स्काइडाइविंग कहते हैं को करने के लिए आपको ट्रेनिंग दी जाती है। जब आप इसके नियमों और निर्देशों को अच्छी तरह से समझ जाते हैं और हैलीकॉप्टर के कूदने के बाद अपने आप को आसानी संभाल सकते हैं, तो आप इसको कर सकते हैं।