Top
आगरा किला और ताजमहल 12 फरवरी को रहेगा बंद… - Travel News
fade
5591
post-template-default,single,single-post,postid-5591,single-format-standard,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive
 / India  / आगरा किला और ताजमहल 12 फरवरी को रहेगा बंद…
Tajmahal
1 Feb

आगरा किला और ताजमहल 12 फरवरी को रहेगा बंद…

ताजमहल और आगरा किला 12 फरवरी को रहेगा बंद… ऑनलाइन बुकिंग भी रद्द


जी-20 के मेहमानों के आगमन पर 12 फरवरी को ताजमहल और आगरा किला आम पर्यटकों के लिए पूरे दिन बंद रहेगा। क्योंकि जी-20 देशों के मेहमानों का प्रतिनिधिमंडल 12 फरवरी को ताजमहल और आगरा किला का भ्रमण करेंगे। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के मुख्यालय ने यह निर्णय जारी किया है। इसके अलावा एत्माद्दौला (बेबी ताज) पर 10 फरवरी को निर्णय लिया जाएगा। यहां भी जी 20 देशों के मेहमानों का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

ताजमहल और आगरा किला 12 फरवरी को रहेगा बंद... ऑनलाइन बुकिंग भी

आपको बता दें कि जी-20 देशों का प्रतिनिधिमंडल 10 फरवरी को आगरा आएगा। 11 फरवरी को एक बैठक में भाग लेंगे और 12 फरवरी को ताजमहल को विजिट करेंगे। ऐसे में उनके कार्यक्रम को लेकर 12 फरवरी को पूरे दिन ताजमहल और आगरा किला आम पर्यटकों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है। जिसकी जानकारी एएसआई ने जारी कर दी है। अधीक्षण पुरातत्वविद राज कुमार पटेल ने बताया कि ताजमहल और आगरा किला की ऑनलाइन टिकट बुकिंग भी 12 फरवरी की बंद कराई जा रही है, जिससे कि पर्यटक ऑनलाइन टिकट बुक न कर सकें। वेबसाइट पर भी पर्यटकों को इसकी जानकारी दी जाएगी।

आपको बता दें कि ताजमहल भारत के आगरा शहर में स्थित एक विश्व धरोहर मक़बरा है। इसका निर्माण मुग़ल सम्राट शाहजहाँ ने अपनी पत्नी मुमताज़ महल की याद में करवाया था। ताजमहल मुग़ल वास्तुकला का उत्कृष्ट नमूना है। सन् 1983 में, ताजमहल युनेस्को विश्व धरोहर स्थल बना। साधारणतया देखे गये संगमर्मर की सिल्लियों की बड़ी- बड़ी पर्तो से ढंक कर बनाई गई इमारतों की तरह न बनाकर इसका श्वेत गुम्बद एवं टाइल आकार में संगमर्मर से ढंका है।