Top
तांदुला इको फ्रेंडली टूरिज्म पार्क - प्राकृतिक वादियों का आनंद ले सकेंगे सैलानी - Travel News
fade
8274
post-template-default,single,single-post,postid-8274,single-format-standard,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive
 / India  / Chhattisgarh  / तांदुला इको फ्रेंडली टूरिज्म पार्क – प्राकृतिक वादियों का आनंद ले सकेंगे सैलानी
Tandula Eco Park
7 Aug

तांदुला इको फ्रेंडली टूरिज्म पार्क – प्राकृतिक वादियों का आनंद ले सकेंगे सैलानी

प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण छत्तीसगढ़ में पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं। इसी के साथ ही यहां आने वाले टूरिस्ट की सुविधाओं और सुगम पहुंच का भी ध्यान रखा जा रहा है। इसी कड़ी में जल्द ही सैलानियों को जल्द ही तांदुला इको फ्रेंडली टूरिज्म पार्क की सौगात मिलने वाली है।

तांदुला इको फ्रेंडली टूरिज्म पार्क - प्राकृतिक वादियों का आनंद ले सकेंगे सैलानी

तांदुला इको फ्रेंडली टूरिज्म पार्क – तांदुला जलाशय के किनारे मनोरम प्राकृतिक स्थल

बालोद जिले की प्रमुख एवं जीवनदायिनी तांदुला नदी में निर्मित तांदुला जलाशय के किनारे मनोरम प्राकृतिक वादियों का निर्माण किया जा रहा है। बालोद के पास आदमाबाद में निर्माणाधीन इको फ्रेंडली टूरिज्म पार्क का निर्माण कार्य लगभग पूर्णता की ओर है। बता दें कि प्राकृतिक परिवेश और आवश्यक सुविधाओं से युक्त होने के कारण यह सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है।

पार्क के विकास से यह क्षेत्र बड़ी संख्या में सैलानियों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनेगा। पार्क के सामने आकर्षक मुख्य द्वार का निर्माण किया जा रहा है। यहां पर्यटकों के रूकने के लिए कॉटेज, मचान, टेंट हाउस के अलावा रेस्टोरेंट, वॉटर बॉडी, बुद्धा स्टेच्यू, गार्डन आदि निर्माण तेजी से किया जा रहा है।

खुशनुमा वातावरण के लिए यहां चंपा के फूलों के अलावा फलदार पौधों का रोपण भी कराया जा रहा है। तांदुला जलाशय पर्यटन स्थल को आकर्षक एवं सुसज्जित बनाया जा रहा है, ताकि छत्तीसगढ़ के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी पर्यटक यहां आएं। पर्यटन स्थल में विभिन्न स्टॉल भी लगाए जाएंगे। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार साथ ही पर्यटकों को भी सुविधाएं मिल सकेंगी।