Top
झीलों की नगरी उदयपुर में बन रहा टूरिज्म मास्टर प्लान -
fade
5564
post-template-default,single,single-post,postid-5564,single-format-standard,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive
 / India  / झीलों की नगरी उदयपुर में बन रहा टूरिज्म मास्टर प्लान
Udaipur
21 Jan

झीलों की नगरी उदयपुर में बन रहा टूरिज्म मास्टर प्लान

झीलों की नगरी उदयपुर में बन रहा टूरिज्म मास्टर प्लान…जानें उदयपुर के पर्यटन स्थलों के बारे में

टूरिज्म के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। यह मास्टर प्लान विश्व प्रसिद्ध झीलों की नगरी उदयपुर में बन रहा हैं. इसकी तैयारी शुरू भी हो गई है। एक कंपनी को मास्टर प्लान का खाका बनाने के लिए भी कह दिया गया है। इस मास्टर प्लान को अगर मुर्त रूप मिल जाता है तो पर्यटन स्थलों सहित पूरे शहर की काया बदल जाएगी। देश में उदयपुर पहला शहर है जहां ये पहल शुरू की गई है।

आपको बता दें कि झीलों की नगरी उदयपुर अरावली की पहाडिय़ों से घिरा हुआ है। प्रसिद्ध लेक पैलेस पिछौला झील के मध्य में स्थित है जो कि उदयपुर के सबसे सुंदर स्थलों में से एक है। इसकी खूबसूरती दुनियां भर में मशहूर है। इस शहर की स्थापना 1553 ई. में महाराणा उदयसिंह द्वितीय ने की थी, जिसे मेवाड़ राज्य की राजधानी घोषित किया गया था। यह नागदा के दक्षिण पश्चिम की घुमावदार पहाडिय़ों और गिर्वा घाटी में स्थित है। नीली झीलों, अरावली की पहाडिय़ों और हरे भरे जंगलों से घिरा उदयपुर शहर एक वैभवपूर्ण पर्यटन स्थल है।

झीलों की नगरी उदयपुर में बन रहा टूरिज्म मास्टर प्लान



यहाँ पिछोला झील के बीच, सीप में मोती की तरह नजऱ आता है – लेक पैलेस, जो यहाँ के सबसे प्रसिद्ध स्थलों में से एक है। एशिया की दूसरी सबसे बड़ी, मानव निर्मित मीठे पानी की जयसमंद झील भी उदयपुर जि़ले में है। वैभवशाली सिटी पैलेस और सज्जनगढ़ पैलेस स्थापत्य कला के बेहतरीन नमूने हैं। उदयपुर में संगमरमर और जस्ते की भी खानें हैं।



झीलों की नगरी – उदयपुर के पर्यटन स्थल


उदयपुर सिटी पैलेस
पिछोला झील के तट पर स्थित सिटी पैलेस की भव्य इमारत अपने संरक्षण और उत्तम रख-रखाव के कारण आकर्षक है। इसमें चार प्रमुख महल हैं तथा कई छोटे-छोटे महल हैं।
प्रतिदिन संध्याकाल में लाईट एण्ड साउण्ड शो का आयोजन किया जाता है, जिसमें मेवाड़ के इतिहास और परम्परा का चित्रण किया गया है।

लेक पैलेस
पाँच सितारा होटल के रूप में, पिछोला झील के बीचों बीच यह जग निवास पैलेस, अब लेक पैलेस होटल के नाम से प्रचलित है। यह महल एक द्वीप पर बना है तथा यहाँ तक पहुँचने के लिए नाव से जाना पड़ता है।

जग मन्दिर
एक अन्य द्वीप पर बना जग मंदिर भी पिछोला झील के बीच में ही स्थित है। इसका निर्माण 1620 में शुरू हुआ और 1652 के आस पास पूरा हुआ।
गर्मियों की आरामगाह के रूप में उत्सवों की मेजबानी करने के लिए शाही परिवार द्वारा महल का उपयोग किया जाता था।

मानसून पैलेस
‘सज्जनगढ़’ अब मॉनसून पैलेस के नाम से भी प्रसिद्ध है। एक ऊँची पहाड़ी पर बने इस महल को महाराणा सज्जन सिंह ने अपनी शिकारगाह के रूप में बनवाया था।

आहड़ संग्रहालय
इस संग्रहालय में मिट्टी के बर्तनों का एक छोटा, लेकिन दुर्लभ संग्रह हैं। जिनमें से कुछ 1700 ईसा पूर्व के हैं।

जगदीश मंदिर
उदयपुर और उसके आस पास के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक जगदीश मंदिर। 1651 में इंडो-आर्यन् शैली में बना हुआ स्थापत्य कला का एक अच्छा उदाहरण है।