छत्तीसगढ़ के इन नए रूट्स पर फ्लाइट सेवा
बस्तरवासीयों को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने जा रही है। इंडिगो की फ्लाइट अब 31 मार्च से जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट से नियमित रूप से उड़ान भरेगी। यह फ्लाइट जगदलपुर से रायपुर और हैदराबाद के बीच चलेगी।
बता दें कि फिलहाल बस्तर के लिए इन दोनों शहरों के बीच एयर कनेक्टिविटी के लिए एलायंस एयर की उड़ानें चल रही हैं। मगर अब अब इंडिगो की उड़ानें शुरू होने से यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। जानकारी के अनुसार विमान शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली गई है।
डीजीसीए से हरी झंडी मिलने के बाद हैदराबाद-जगदलपुर-रायपुर रूट में इंडिगो एयरलाइंस फ्लाइट सेवा शुरू कर देगी। इंडिगो की फ्लाइट रोजाना हैदराबाद से जगदलपुर बस्तरवासी और यहां से रायपुर जाएगी। उसी दिन रायपुर से जगदलपुर होते हुए हैदराबाद लौटेगी।
लंबे समय से बस्तरवासी जगदलपुर से बड़े महानगरों के लिए और देश की राजधानी दिल्ली तक उड़ान सेवा शुरू करने की मांग कर रहे थे, बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम के अनुसार अप्रैल माह में इंडिगो जगदलपुर से सीधे दिल्ली के लिए विमान सेवा की शुरुआत करेगी। वहीं जबलपुर के लिए एलायंस एयर की ओर से प्रपोजल मिल चुका है केवल डीजीसीए की अनुमति मिलनी बाकी है।