Top
मानसून में घूमने के लिए फेवरेट डेस्टिनेशन बना चिंगरा पगार झरना - Travel News
fade
8047
post-template-default,single,single-post,postid-8047,single-format-standard,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive
 / India  / Chhattisgarh  / मानसून में घूमने के लिए फेवरेट डेस्टिनेशन बना चिंगरा पगार झरना
Chingra Pagar Waterfall
12 Jul

मानसून में घूमने के लिए फेवरेट डेस्टिनेशन बना चिंगरा पगार झरना

छत्तीसगढ़ में जतमई घटारानी के प्रसिद्ध झरनों की तरह ही फेमस है गरियाबंद-रायपुर सड़क मार्ग स्थित बेहद ही खूबसूरत बरसाती झरना है। इसे स्थानीय लोग चिंगरा पगार के नाम से जानते हैं।

कचना धुरवा और बारिका जंगल के बीचोबीच पहाड़ों को चीरता हुआ यह झरना करीब 110 फीट की ऊंचाई से गिरते हुए टूरिस्ट के मन को लुभाता है। बरसात में पहाड़ों के बीच से गिरने वाले इस झरने की आवाज को काफी दूर तक सुना जा सकता है। इसकी सुंदरता लोगों को लुभा रही है। जिससे इस झरने की प्रसिद्धि दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है।

बेस्ट पिकनीक स्पॉट : रायपुर के आस पास बेस्ट पिकनिक स्पॉट में इस झरने का नाम भी शामिल है। यहां काफी दूर दूर से लोग अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए आते हैं। पानी की समुचित व्यवस्था के कारन सालभर यह पिकनिक स्पॉट आकर्षण का केंद्र बना रहता है।

मानसून में घूमने के लिए फेवरेट डेस्टिनेशन बना चिंगरा पगार झरना
Image source – Youtube

चिंगरा पगार जाने का सही समय : वैसे तो आप किसी भी मौसम में इसकी सुंदरता का आनंद उठा सकते हैं। मगर बारिश के मौसम में पहाड़ों में अधिक मात्रा में पानी के भराव के चलते इसकी जलधारा काफी साफ और आकर्षित दिखाई देती है।

कैसे पहुंचें चिंगरा पगार जलप्रपात:

सड़क मार्ग द्वारा : गरियाबंद से रायपुर की ओर बढ़ने पर करीब 15 किमी दूर बारूका से होकर यहां पर पहुंचा जा सकता है। बारूका से करीब 3 किमी. की पैदल यात्रा करने के बाद आप झरने के पास पहुंच सकते हैं।

रेल मार्ग द्वारा : गरियाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद आपको ऑटो, बस की सुविधा मिल जाएगी। जहां से रायपुर की ओर बढ़ने पर 15 किमी. की दूरी पर यह जल प्रपात दिखाई देने लगता है।

हवाई मार्ग द्वारा : निकट स्थित हवाई अड्डा रायपुर स्थित स्वामी विवेकानन्द हवाई अड्डा है, जहां से गरियाबंद बस या ट्रेन के मदद से पहुंचा जा सकता है।