Top
दिल्ली का फेमस लोहे का पुल (यमुना ब्रिज) बदला जाएगा... - Travel News
fade
7679
post-template-default,single,single-post,postid-7679,single-format-standard,theme-voyagewp,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,woocommerce-no-js,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive
 / India  / Delhi  / दिल्ली का फेमस लोहे का पुल (यमुना ब्रिज) बदला जाएगा…
Yamuna Bridge
18 May

दिल्ली का फेमस लोहे का पुल (यमुना ब्रिज) बदला जाएगा…

दिल्ली का फेमस लोहे का पुल (यमुना ब्रिज) बदला जाएगा…जानें इस ब्रिज के बारे में…

दिल्ली का पुराना और मशहूर यमुना ब्रिज शहर का काफी फेमस और बिजी पुल है। जिसके बारे में कई तरह की चर्चा सामने आती ही रहती है, इस पुल को पुराना लोहे का पुल भी कहा जाता है, जिसके बारे में काफी कम लोग ही जानते हैं। अब यह खबर भी सामने आ रही है कि अब दिल्लीवासियों के लिए एक नए पुल का निर्माण भी किया जाएगा। दरअसल नए पुल के निर्माण की योजना को लगभग 25 साल पहले यानी साल 1997-98 में ही मंजूरी दे दी गई थी।

दिल्ली का फेमस लोहे का पुल (यमुना ब्रिज) बदला जाएगा...

इस मामले में सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक लंबे समय से प्रतीक्षित नया पुल का काम अब जल्द खत्म हो जाएगा। इस मामले में जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और कुछ नींव से संबंधित मुद्दे सहित कई मुद्दे थे लेकिन इसे अभी सुलझा लिया गया है और इसे बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

रेलमार्ग और रोड दोनों ही
दिल्ली में स्थित यह यमुना पार करने के लिए बनाया गया लोहे का पुल सबसे व्यस्त पुल में गिना जाता है। जो दिन और रात दोनों ही समय गाडिय़ों से भरा रहता है। यह एक दो स्तरीय ब्रिज है, जिसे रेलमार्ग और रोड दोनों ही तरह से इस्तेमाल किया जाता है। यह साल 1863 में बनाना शुरू किया गया था।