Top
जलदापारा नेशनल पार्क में गैंडों का पर्यटकों पर हमला - Travel News
fade
7673
post-template-default,single,single-post,postid-7673,single-format-standard,theme-voyagewp,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,woocommerce-no-js,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive
 / India  / जलदापारा नेशनल पार्क में गैंडों का पर्यटकों पर हमला
Jaldapara National Park
17 May

जलदापारा नेशनल पार्क में गैंडों का पर्यटकों पर हमला

उत्तरी पश्चिम बंगाल के जलदापारा नेशनल पार्क में पर्यटकों की गाड़ी पर दो गैंडों के हमले का वीडियो सोशल मीडिया में इन दिनों खूब वायरल हो रहा। बताया जा रहा है कि मामला शनिवार का है।
जानकारी के अनुसार नेशनल पार्क घूमने गए पर्यटकों की गाड़ी पर अचानक दो गैंडों ने हमला कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि गैंडों को झगड़ता देख पर्यटकों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। ये देख गैंडों का ध्यान पर्यटकों की जिप्सी की ओर आ गया। फिर पर्यटकों से भरी गाड़ी का दोनों गैंडे पीछा करने लगे। इस दौरान जिप्सी के ड्राइवर ने रिवर्स में भागना शुरू किया लेकिन अचानक जिप्सी सड़क किनारे रिवर्स करने के चक्कर में पलट गई। इस दौरान दूसरी गाड़ी पर मौजूद पर्यटक ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। गैंडों के हमले में कम से कम 7 पर्यटक घायल हो गए। उनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जलदापारा नेशनल पार्क में गैंडों का पर्यटकों पर हमला

जलदापारा नेशनल पार्क में गैंडों का पर्यटकों पर हमला…7 घायल… जंगल सफारी या पार्क जाने पर न करें ये गलतियां…

जंगल सफारी या पार्क में न करें ये गलतियां
1. यदि आप जंगल सफारी जा रहे हैं तो वहां विभाग की ओर से उपलब्ध गाडिय़ों का ही इस्तेमाल करें। अपनी पर्सनल या प्राइवेट गाड़ी का नहीं।
2. खुली गाड़ी में सवारी करते समय फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी के लिए बिना परमिशन ही गाड़ी से नीचे ना उतरें।
3. जंगल सफारी में ज्यादा तड़क-भड़क वाले कपड़े पहनकर जानें से बचें। पैरों में चप्पल के बजाय जूते का इस्तेमाल करें।
4. जंगल सफारी पर जाने वाले लोगों के हाथों में कैमरे जरूर नजर आते हैं, ऐसे में जब भी आप फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी के लिए कैमरे का यूज करें तो उसकी फ्लैश लाइट बंद रखें।
5. जंगल सफारी के दौरान किसी प्रकार का कोई हथियार नहीं ले जाना चाहिए, ऐसा करने से आप पर जुर्माना भी लग सकता है।
6. जंगल सफारी के दौरान चिल्लाने की अनुमति नहीं होती, ऐसे में किसी जानवर को देख ऐसा बिल्कुल न करें, इससे जानवर डर जाते हैं और हमला भी कर देते हैं।
7. बच्चों को साथ रखें और सतर्क रहें
जंगल सफारी के दौरान अगर आपके साथ बच्चे हैं तो उनका ध्यान अधिक रखें और हमेशा अपने साथ रखें।