Trips N Trippers

Trips N Trippers / India  / बांकेबिहारी मंदिर में इस बार बच्चे और बूढ़ों को नहीं मिलेगी एंट्री
Bankebihari
4 Sep

बांकेबिहारी मंदिर में इस बार बच्चे और बूढ़ों को नहीं मिलेगी एंट्री

इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बांकेबिहारी मंदिर में बुजुर्ग, बच्चे और दिव्यांगजनों को प्रवेश नहीं मिलेगा। दरअसल मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं के लिए गाइड लाइन जारी की है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सात सितंबर और अगले दिन नंदोत्सव पर आठ सितंबर को मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी।

इसे देखते हुए रविवार देर शाम मंदिर प्रबंधन ने एडवाइजरी जारी की है। मंदिर प्रबंधक मुनीश शर्मा के अनुसार गर्मी के समय व्रत रखने से महिलाओं का स्वास्थ्य खराब हो जाता है, इसलिए वह चिकित्सक से परामर्श लेकर ही आएं। प्रबंधन ने किसी भी प्रकार का बैग एवं कीमती सामान मंदिर में न लाने की सलाह दी है।

बांकेबिहारी मंदिर में इस बार बच्चे और बूढ़ों को नहीं मिलेगी एंट्री

बांकेबिहारी मंदिर प्रबंधन ने जारी की एडवायजरी

प्रबंधन ने असामाजिकतत्वों से सावधान रहने की सलाह दी है। मंदिर के अंदर जेबकतरों और मोबाइल चोर भी सक्रिय रहते हैं। श्रद्धालुओं को निर्धारित द्वार से ही मंदिर में प्रवेश और निकास मिलेगा।

बीते वर्ष बांकेबिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर रात दो बजे मंगला आरती के दौरान भीड़ अधिक होने से दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई थी, कई लोगों की की तबीयत भी बिगड़ गई थी। इसे देखते हुए इस बार भीड़ नियंत्रित करने के लिए मंदिर प्रबंधन ने अधिक भीड़ की संभावना को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है।

बता दें कि सूर्य उदय में अष्टमी होने पर जन्मोत्सव मनाया जाएगा। नंदगांव में आठ सितंबर को जन्मोत्सव का आनंद होगा। यहां गोपद गणना (खुर गिनती) से यह आयोजन होता है। रक्षाबंधन के आठवें दिन कान्हा का जन्मोत्सव मनाया जाता है।