15
Apr
रानीखेत – गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को घूमा ले आएं
गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को घूमा ले आएं रानीखेत… वीकेंड ट्रिप के लिए बेस्ट है ये जगह बच्चों की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी है और अब जल्द ही गर्मियों की छुट्टियां भी शुरू होने वाली है। ऐसे में बच्चे यदि आपसे जिद कर रहे हैं कहीं घूमने की तो आप उन्हें रानीखेत की सैर करा सकते हैं। खूबसूरत पहाड़ी रानीखेत वीकेंड ट्रिप के लिए अच्छी है। इस जगह को रानी का मैदान भी कहा जाता है। रोजाना की भागदौड़ से दूर कुछ समय प्रकृति में बिताना चाहते हैं, तो आज...